Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, बढ़ी कंपकपी, IMD ने जारी की चेतावनी
Delhi NCR Rain Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मौसम साफ रहा. दिन के समय हल्की व कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है.
Delhi News: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश (Delhi NCR Rain) , बढ़ी कंपकपी, IMD ने जारी की चेतावनDelhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में कल से झमाझम बारिश जारी है. गुरुवार सुबह के समय भी बूंदाबादी और रुक रुककर बारिश हो रही है. भारत मौसम विभाग ने वेदर को लेकर अपनी चेतावनी में कहा है कि गुरुवार को दिनभर बारिश होने की संभावना है. 3 फरवरी तक दिल्ली में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश की बीच आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय मौसम साफ रहा. दिन के समय हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 12 डिग्री तक रहने की संभावना है. 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 7 डिग्री तक रह सकता है. 3 फरवरी की रात एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. सात फरवरी तक दिल्ली के कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
(Visuals from ITO, shot at 5:20 am) pic.twitter.com/cY2NOwFJ85
इन इलाकों में हुई भारी बारिश
दिल्ली के द्वारका, पालम, वसंत कुंज, आरके पुरम, हौजखास, ओखला, आश्रम, नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली, एनसीआर में लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में औसत और तेज गरज के साथ बारिश होगी. इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में कल से जमकर बारिश जारी है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है.
Thunderstorm with moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of Delhi (Narela, Alipur, Vivek Vihar, Jafarpur, Nazafgarh, Palam, Safdarjung, Lodhi Road, Mahrauli), NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula,… pic.twitter.com/Mtqps9nITE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
जनवरी में हर साल होती है बारिश
साल 2016 में भी जनवरी में बूंदाबांदी हुई थी. जनवरी में सामान्य तौर पर 19.1 एमएम औसत बारिश हर साल होती है. साल 2019 से 2023 तक जनवरी में हर साल सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है, लेकिन इस बार जनवरी में बारिश नहीं हुई. सिर्फ 31 जनवरी को बारिश हुई.
2 फरवरी को BJP मुख्यालय के बाहर AAP करेगी प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल-भगवंत मान भी होंगे शामिल