Delhi Rain Alerts: दिल्ली में अगले 2 घंटों में भारी बारिश और तूफान की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi News: दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान मामूली बढ़कर 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में बारिश और आंधी की संभावना जताई है.
Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 2 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अलीपुर, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड सहित दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं दिल्ली में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान मामूली से थोड़ा बढ़कर 29.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.
19 से 22 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही. सुबह साढ़े बजे से नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 106 दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर में मॉनसून की शुरुआत होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 19 से 22 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है.
जुलाई में उत्तराखंड में खूब बरसेंगे बादल
वहीं बात करें उत्तराखंड की बात करें तो जुलाई में काफी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को ही बारिश हो सकती है और उसके बाद 20 जुलाई को यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
वहीं, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा आदि शामिल हैं.
Delhi Metro: चोर मचाए शोर! चोरों ने दिल्ली मेट्रो को बनाया निशाना, इस सामान पर कर दिया हाथ साफ