Delhi Traffic News:  दिल्ली की सड़कों पर हालात दिन- ब-दिन बिगड़ते जा रहा हैं. आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से गुजरना पड़ता है. मंगलवार (28 फरवरी) को भी दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों से ट्रैफिक जाम की खबरें आईं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


समाधान के लिये लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को किया फोन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उन्हों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों जैसे झंडेवालान, एसपी मार्ग, छतरपुर, दुर्गापुरी, रोहिणी सेक्टर-24, करोल बाग, महावीर एन्क्लेव, करकरी मोड़ और वसुंधरा एन्क्लेव से ट्रैफिक समस्याओं से संबंधि 12 फोन कॉल आईं.


 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे सुबह दिखा भारी जाम
पेशे से वकील रोहित तोमर ने  कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर के पास से अक्षरधाम तक सुबह के समय ट्रैफिक भारी था. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद लाजपत नगर के पास बारापुला फ्लाईओवर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.


ट्विटर के माध्यम से भी लोगों ने पुलिस से मांगी मदद
जाम से प्रभावित लोगों में से कई यात्रियों ने ट्विटर के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की और उससे समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया. लोगों ने मोदी मिल फ्लाईओवर, धौला कुआं से गुरुग्राम, एनएच-9 और निजामुद्दीन लाल बत्ती के पास यातायात के बारे में शिकायत की. यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि बुराड़ी प्राधिकरण से रिंग रोड तक भारी ट्रैफिक है.


ट्रैफिक की वजह से सरदार पटेल मार्ग पर ट्रैफिक काफी धीमा रहा. जसोला से ओखला की ओर अंडरपास में ट्रैफिक काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ा. ट्रैफिक जाम में फंसे एक अन्य यात्री ने दुख जताते हुए कहा कि उत्तरी दिल्ली का चंदगी राम अखाड़ा इलाका पूरी तरह से जाम है.


एक दिन पहले ITO पर दिखा था भारी जाम
एक दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करने के बाद आईटीओ और आसपास के अन्य इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई थी. सूत्रों का कहना है कि  आश्रम के रास्ते दक्षिण दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को अभी और जाम से जूझना पड़ेगा क्योंकि अभी आश्रम फ्लाईओवर खुलने में देर है. इसे खुलने में अभी हफ्ते भर से 10 दिन तक का समय  लग सकता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Police Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई