CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है. इस खबर पर आम से लेकर खास तक हर कोई शोक जता रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि ये अत्यंत दुखद घटना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. बता दें कि इस दुर्घटना के बाद बिपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्हें 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) ऑफ इंडिया चुना गया था.
मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर में सवार अन्य रक्षा कर्मियों के दुखद निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है."
संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है.उनका असामयिक निधन, देश के लिए अपूरणीय क्षति है. परिजनों के प्रति संवेदना के साथ प्रार्थना है ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे."
संबित पात्रा
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, "अत्यंत दुःखद! चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ एवं पूर्व सेना प्रमुख श्री विपिन रावत जी की दुःखद मृत्यु समस्त देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. देश के प्रति उनका अभूतपूर्व सेवाकाल सदैव हमारी स्मृतियों में जीवित रहेगा. श्रीमती मधुलिका रावत जी एवं अन्य 11 वीर हुतात्माओं को नमन. ॐ शांति!"
CDS General Bipin Rawat Death: सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, योगी आदित्यनाथ ने प्रकट की गहरी संवेदना
Bipin Rawat Death: कुदरत उनके परिवार को सहने की शक्ति दे, सीडीएस के निधन पर बोलीं मायावती