Hemant Soren- Kalpana Soren Delhi Visit: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद थे. मुलाकात में किन विषयों पर चर्चा हुई यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इससे जुड़ा वीडियो आया है जिसमें सभी एक दूसरे से आत्मीयता से मिलते और बात करते नजर आ रहे हैं.
सीएम केजरीवाल के आवास पहुंचते ही कल्पना सोरेन ने सुनीता सोरेन को गले लगा लिया. और एकदूसरे को बुके देकर अभिवादन किया. इस बीच वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, ''तानाशाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल जी व आप सांसद संजय सिंह जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी व उनकी धर्मपत्नी कल्पना जी का आज मुख्यमंत्री आवास पर स्वागत किया.''
जल्द रिहा होंगे केजरीवाल - हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न्यायपालिका को अपमानित किया है. मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को जल्द जमानत मिल जाएगी. बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन सीबीआई के मामले में जमानत न मिलने पर वह अभी जेल में हैं.
सोनिया गांधी से मिलने आया हूं - हेमंत सोरेन
उधर, हेमंत सोरेन ने कहा, ''जेल से बाहर आने के बाद मेरी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा जारी है.'' बीजेपी पर तंज करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ''जनता अब वो नहीं जो इनको लगता है कि हर चीज पैसे से खरीदी जा सकती है. इस लोकतंत्र और इस देश की खूबसूरती है कि लोग संवेदनशील होते हैं लोग बर्दास्त करने की क्षमता रखते हैं लेकिन जब अपने पर आते हैं तो परिणाम समय समय पर दिखता है.''
ये भी पढ़ें - Delhi: दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में DDA का बुलडोजर एक्शन, जानें- पीड़ित लोगों ने क्या कहा?