Hemodialysis Unit: सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (Super Speciality Block) में बुधवार को अत्याधुनिक हेमोडायलिसिस यूनिट (Hemodialysis Unit) की शुरुआत की गई. जिसका शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल ने किया. इसके साथ ही किडनी मरीजों के लिए हफ्ते में 6 दिनों की ओपीडी के साथ डायलिसिस कराने के समय को भी बढ़ा दिया गया है. अब सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी.


ऑनलाइन हेमोडाइफिल्ट्रेशन (Online Hemodiafiltration) मशीन की सुविधा शुरू करने वाला सफदरजंग हॉस्पिटल केंद्र सरकार का पहला हॉस्पिटल बन गया है. जिसका लाभ सीजीएचएस मरीज भी उठा सकेंगे. इस मौके पर डॉ. शेरवाल ने कहा कि हॉस्पिटल में इस सुविधा के शुरू होने से किडनी प्रत्यारोपण कार्यक्रम के विस्तार में भी मदद मिलेगी. हेमोडायलिसिस में खून से अपशिष्ट और अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए एक विशेष फिल्टर वाली मशीन का उपयोग किया जाता है.




मशीन में लगा RO बनाता है डायलिसिस के लिए बेहतर पानी 


हॉस्पिटल के नेफ्रोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु वर्मा ने बताया कि इस तरह की दो मशीनों को स्थापित किया गया है. मशीन में अच्छी गुणवत्ता वाला आरओ सिस्टम है, जो डायलिसिस के लिए बेहतर पानी बनाता है. डायलिसिस की गुणवत्ता मशीन पर निर्भर करने के अलावा पानी के ऊपर भी निर्भर करती है. यह अत्याधुनिक तकनीक वाली मशीन है. डॉ. हिमांशु ने आगे बताया कि मरीजों से अभी तक इस मशीन से डायलिसिस के बाद काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. 




रात 8 बजे तक होगा डायलिसिस


डॉ. हिमांशु ने बताया कि हॉस्पिटल में पहले 10 नॉर्मल डायलिसिस मशीनें थी. सब मिला कर 20 से 25 मरीजों का डायलिसिस हो पाता है. एक मरीज के डायलिसिस में 4 घंटे का समय और 140 लीटर पानी लगता है. बता दें कि अस्पताल में डायलिसिस की समय सीमा को भी बढ़ा दिया गया है. पहले जो डायलिसिस शाम चार बजे तक होती थी वह अब रात आठ बजे तक होगी. इसके अलावा किडनी के मरीजों के लिए हफ्ते में 6 दिन ओपीडी चलेगी जो कि पहले चार दिन चलती थी.


ये भी पढ़ें: DTC Bus Service: दिल्ली सरकार ने जनवरी में जारी किए 100 करोड़ पिंक पास, 2025 तक 10480 बसों के संचालन का लक्ष्य