Heritage Walk In Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) देश की राजधानी को टूरिज्म कैपिटल बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए दिल्ली में हेरिटेज वॉक की शुरुआत की गई है, जिससे लोगों को यहां की ऐतिहासिक समृद्धि की जानकारी मिल सके. इस हेरिटेज वॉक की शुरुआत हौज खास (Hauz Khas) किले से पर्यटन मंत्री आतिशी (Atishi) की ओर से की गई. इस दौरान, मालवीय नगर (Malviya Nagar) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


इस मौके पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम देश की राजधानी को 'टूरिज्म कैपिटल' के रूप में विकसित करने पर फोकस कर रहे हैं. हेरिटेज वॉक किसी भी शहर की ऐतिहासिक समृद्धि का पता लगाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. हजारों साल पुराने शहर के रूप में दिल्ली में इतिहास के प्रति उत्साही लोगों और पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है.



हेरिटेज वॉक का नया संस्करण लॉन्च


बता दें कि केजरीवाल सरकार की ओर से शनिवार को हेरिटेज वॉक का नया संस्करण लॉन्च किया गया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग लोगों को यहां की समृद्ध ऐतिहासिक विरासतों से रूबरू करवाएगा. पर्यटकों को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए दिल्ली में इन सैरों को लाइसेंस प्राप्त गाइडों की ओर से निर्देशित किया जाएगा. छह सर्किटों पर हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा. इसमें नई दिल्ली के साथ-साथ पुरानी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में भी वॉक का आयोजन होगा.


शनिवार-रविवार को आयोजित होंगे हेरिटेज वॉक


ये हेरिटेज वॉक शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. सभी आगामी हेरिटेज वॉक शनिवार और रविवार को सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक लगभग तीन घंटे तक चलेंगी, ताकि लोग आराम से सर्किट का पता लगा सकें. इसके लिए लोग https://delhitourism.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: एक्सीडेंट है या वीडियो गेम! दिल्ली में डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली कार, कई बार मारी पलटी