Delhi News: दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो हाईटेक बेटिंग असिस्टेंट सॉफ्टवेयर की सहायता से सट्टा रैकेट चला रहे थे. इस मामले में पुलिस ने सट्टा रैकेट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अमित चौधरी (45) और सुनील (35) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी और अन्य सामान बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस जिस रैकेट को दबोचा है वो आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगवाता था. बड़ी ही चालाकी से स्टेडियम में हो रहे लाइव मैच और लाईव टेलीकास्ट के बीच एक से दो बॉल के अंतर का ये लोग फायदा उठा रहे थे. मैच के दौरान एक सट्टेबाज स्टेडियम में रहकर हर बॉल पर तुरंत अपडेट देता था, जिसके आधार पर यह रैकेट रेट तय कर सट्टेबाजी कराता था.
सट्टेबाजों की तलाश जुटी थी स्पेशल स्टाफ की टीम
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आईपीएल मैच में चल रहे सट्टेबाजी को देखते हुए साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ पुलिस को सट्टेबाजों की पकड़ने के लिए लगाया था. इसके लिए इंस्पेक्टर धीरज के नेतृत्व में एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, जोगिंदर, अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, जुगल भाटी, कृष्ण और कांस्टेबल सीटी संदीप पूनिया की टीम बनाई गई थी.
गुप्त सूचना पर 2 को दबोचा
बता दें कि दिल्ली पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि हौज खास इलाके में एक हाई प्रोफाइल आईपीएल सट्टा रैकेट चल रहा है. जिस पर टीम ने आईपीएल सट्टा रैकेट से जुड़ी सूचना को विकिसत कर अन्य जानकारियां जुटाई. कांस्टेबल संदीप पूनिया को पता चला कि गुलमोहर पार्क, हौजखास इलाके में आईपीएल सट्टा रैकेट का आयोजन किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापा मार कर वहां से दो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों की पहचान अमित चौधरी और सुनील के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.