(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दंपत्ति को मारी टक्कर, गाड़ी बरामद आरोपियों की तलाश जारी
Delhi Accident News: पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय हीरा लाल ने अपनी जान गंवा दी और 64 वर्षीय उनकी पत्नी मुन्नी देवी के पैर में चोट लग गई.
Delhi Road Accident: दो दिन पहले शाहदरा (Shahdara) में मॉर्निंग वॉक के दौरान कार की चपेट में आने से वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने अब इस दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगा लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
गाड़ी का नंबर सीसीटीवी फुटेज में कैद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हीरा लाल(70) ने इस हादसे में अपनी जान गवां दी वहीं उसकी पत्नी मुन्नी देवी (64) के पैर में चोट लग गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक बुजुर्ग दंपति को तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वे सुबह टहलने निकले थे. डीसीपी (शाहदरा) आर सथियासुंदरम ने कहा कि आईपीसी की धारा 279 , 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाहन का नंबर भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है जो इंद्रजीत सिंह के नाम पर है.
उनके बेटे संदीप ने बताया इस दुर्घटना के एक दिन पहले उसके कंधे और पसलियों में चोट लगने से उनका परिवार प्रभावित हुआ था. बेटे ने बताया की करीब आठ नौ महीने से उसके माता-पिता हर रोज़ सुबह टहलने जाते थें. मुझे एक फोन कॉल आया था जिसमें मुझे यह बताया गया कि मेरे माता-पिता एक हादसे में पुलिस स्टेशन के पास बेहोश पड़े हुए है. जब मै वहां पहुंचा तो देखा की मेरी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया है और मेरे पिता ने अपनी जान गवां दी है. संदीप ने बताया, "मै अभी अपने बुद्ध बाजार के घर में अकेले रह रहा हुं. मेरी मां घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है. मेरे बड़े भाई का एक बिमारी के चलते निधन हो गया था. मेरी छोटी बहन शादी के बाद उत्तर प्रदेश रह रही है.''
तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि उन्हें गीता कॉलोनी स्टेशन से कॉल आया था कि फायर स्टेशन के पास एक दुर्घटना हुई है. पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर दंपति को एसडीएन अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि हीरा लाल के सिर पर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि जब वे टहल रहें थें तो तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि उनके पति वहीं बेहोश हो गए और उनको पैर में चोट लग गी थी.
यह भी पढ़ेंः
CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली, CM केजरीवाल बोले- कुछ नहीं मिला, अब हमें काम करने दें