HP Election 2022: पंजाब में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अपनी सरकार बनाने के लिए कोशिशों में लगी हुई है. साथ ही साल के अंत में होने वाले चुनावों के मद्देनजर अब पार्टी खुद को मजबूत बनाने की तैयारी में है. इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के संयोजक अनिंदर सिंह नौटी (Aninder Singh Nauti) गुरूवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए.
31 अन्य लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली
अनिंदर सिंह नौटी पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में आप में शामिल हुए. इनके साथ ही 31 अन्य लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. साथ ही भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चरण सिंह जैलदार भी पार्टी में शामिल हुए. सत्येंद्र जैन ने कहा ''आने वाले दिनों में पांवटा साहिब में 1,000 से अधिक लोगों के आप में शामिल होने की उम्मीद है"
उन्होंने कहा कि ''राज्य में मुख्य लड़ाई AAP और बीजेपी के बीच होगी और कांग्रेस अब इसके लिए दावेदार नहीं है. अपने डूबते राजनीतिक करियर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, जो अधूरी ही रहने वाली हैं.''
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
इसी के साथ जैन ने मुख्यमंत्री से सवाल किए और कहा कि ''पिछले साढ़े चार साल में उन्होंने जनता के लिए क्या-क्या काम किए हैं. जब उनकी सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है तो अब वो लोगों से क्या कहेंगे? जनता अब इन चुनावी हथकंडों से अच्छी तरह वाकिफ हो गई है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य के लिए एक अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इससे पता चलता है कि सीएम के कई दावेदार हैं, जिनकी दिलचस्पी लोगों की सेवा करने से ज्यादा सीएम बनने में है.''