WATCH: हिमाचल कांग्रेस में कलह पर गोपाल राय का बड़ा बयान- 'जो घटनाक्रम हो रहा है उसके पीछे...'
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय का बयान सामने आया है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस को लेकर जारी घटनाक्रम पर अपनी बात रखी है.
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी संकट पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ''जिस तरह से बीजेपी पूरे देश में लोकतंत्र का 'हरण' कर रही है, वो देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है. गोपाल राय ने आरोप लगाया ''जहां-जहां पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई वहां पर पैसे के दम पर, ईडी, सीबीआई के दम पर बेइमानी से सरकार बनाने पर तुली हुई है.''
दिल्ली के मंत्री ने कहा ''मुझे लगता है कि शायद भारतीय जनता पार्टी यह भूल चुकी है कि जनता सब देख रही है और जनता इन सब चीजों का हिसाब-किताब करेगी.'' उन्होंने कहा कि जो घटनाक्रम हो रहा है उनसब के पीछे भारतीय जनता पार्टी है.
#WATCH | On the political crisis in Himachal Pradesh, Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, "The way BJP is doing 'haran' of democracy in the entire country, it is happening for the first time in the history of the country. In places where the BJP could not win the… pic.twitter.com/jDr0NBC05v
— ANI (@ANI) February 28, 2024
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी बहुत लोगों को डरा कर अपनी भाषा बुलवा रही है. गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को इससे फायदा नहीं होगा बल्कि लोकसभा चुनाव में नुकसान जरूर होगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जनता के हित के कामों में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी पर आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस से छह विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. दरअसल कांग्रेस के छह विधायकों ने कल बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया था.
इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: सिंघू बॉर्डर पर लगा भारी जाम, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन रास्तों से न जाने की सलाह