Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है. स्पीति, किन्नौर, मनाली सहित ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी हो रही है. कड़ाके की ठंड के बाद आज सुबह से ही राजधानी शिमला में बारिश शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश में आगामी 5 से 6 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 और 6 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 4 जनवरी से यानी आज से मौसम करवट लेगा. इसके बाद 5 और 6 जनवरी को शिमला, किन्नौर, लाहुल, स्पीति और अन्य जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिय गया है. इसके बाद भी पश्चिमी विक्षोभ 9 जनवरी तक सक्रिय रहेगा, जिससे मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।. बारिश और बर्फबारी हुई तो किसानों और बागवानों को राहत मिलेगी.



शिमला और मनाली में माइनस में है तापमान


आपको बता दें कि आज शिमला में अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी पारा इसी के आस-पास रहने वाला है. वहीं आज बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. दूसरी तरफ मनाली में भी न्यूनतम तापमान माइनस में है. आज मनाली में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस है. यहां भी बर्फबारी का अनुमान है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Omicron Live Update: ओमिक्रोन का कहर, 24 घंटे में आए 192 नए केस, कोरोना से 124 की गई जान


Himachal Pradesh News: पौंग बांध में 70 हजार पक्षियों का जमाया डेरा, 62 हजार विदेशी परिंदे पहुंचे