Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. इस बीच श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली (Delhi) के छतरपुर (Chhatarpur) में हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch) की ओर से 'बेटी बचाओ महापंचायत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत में हंगामा हो गया है. महापंचायत में एक महिला ने जमकर हंगमा किया है. 'बेटी बचाओ महापंचायत' कार्यक्रम के दौरान महिला ने मंच पर मौजूद एक आदमी पर चप्पल से हमला कर दिया.
बेटी बचाओ महापंचायत कार्यक्रम में महिला स्टेज पर चढ़ने के बाद माइक पकड़कर अपनी बात बताने लगी. महिला ने कहा, "हिन्दू एकता मंच बेटी बचाओ महापंचायत के नाम पर नेतागिरी कर रहा है. मैं इलाज के लिए भटक रही हूं और मदद नहीं मिल रही. जब स्टेज पर मौजूद हिंदू एकता मंच के एक कार्यकर्ता ने महिला को माइक से हटाने की कोशिश की तो उसने अपना चप्पल निकालकर उसको मारना शुरू कर दिया."
[tw]
महिला ने शख्स पर लगाया बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप
महिला का आरोप है कि स्टेज पर मौजूद जिस शख्स को उसने चप्पल से मारा, उसका बेटा उसकी बेटी को भगाकर ले गया और शादी कर ली. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज जब महिला को पता चला कि बेटे का पिता हिंदू एकता मंच के बेटी बचाओ महापंचायत में आ रहा है, तो वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और अचानक स्टेज पर चढ़कर शख्स को चप्पल से मारने लगी.
गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर हिंदू एकता मंच ने छतरपुर में महापंचायत का आयोजन किया है. छतरपुर की 100 फुटा मेन रोड की आधी लेन पर कुर्सियां लगा कर महापंचायत करने हिंदू एकता मंच के लोग बैठ हुए हैं. बाकी बची आधी सड़क से पुलिस द्वारा ट्रैफिक की आवाजाही की जी रही है.