Hindu New Year 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष को बनाएं खास, अपनों को WhatsApp पर भेजें ये मैसेज
Hindu Nav Varsh: हिंदू नववर्ष या गुड़ी पड़वा फसल के मौसम की शुरुआत का भी पर्याय माना जाता है. गुड़ी पड़वा सर्दियों के अंत और वसंत की शुरुआत का प्रतीक है.
![Hindu New Year 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष को बनाएं खास, अपनों को WhatsApp पर भेजें ये मैसेज Hindu New Year 2024 Wishes Messages in Hindi Hindu Nav Varsh Shubhkamnaye Instagram WhatsApp Status Hindu New Year 2024 Wishes: हिंदू नववर्ष को बनाएं खास, अपनों को WhatsApp पर भेजें ये मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/31742c1bfb9451ee6f9c032a80f8dea01712569289757645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hindu New Year 2024: हर साल की तरह हिंदू नववर्ष चैत्र माह (मार्च या अप्रैल) से शुरू होता है. हिंदू नववर्ष का पहला दिन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को माना जाता है. इसे ही आम भाषा में नव संवत्सर कहा जाता है. हिंदू नववर्ष को ऐतिहासिक दृष्टि से विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है. देश के कई हिस्सों में लोग नए साल की शुरुआत होने पर जश्न मनाते हैं.
हिंदू नववर्ष को अलग-अलग नामों से भी जाना जता है. पश्चिम बंगाल में नव वर्ष को पोइला बोइशाक के रूप में मनाया जाता है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में दौरान उगादी और महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोग अपने घरों को सजाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. गुड़ी पड़वा मराठी नव वर्ष है और इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू नव वर्ष या गुड़ी पड़वा फसल के मौसम की शुरुआत का भी पर्याय माना जाता है. गुड़ी पड़वा सर्दियों के अंत और वसंत की शुरुआत का प्रतीक है.
साल 2024 में गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल (मंगलवार) को मनाया जाएगा. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को संदेशों और छवियों के जरिए बधाई देते हैं. आप भी शुभकामना संदेश प्रियजनों से साझा कर सकते हैं. इसके जरिए लोग अपनों के सामने मन का भाव रखते हैं.
हिंदू नव वर्ष संदेश:
1. आपको और आपके परिवार को हिंदू नव वर्ष (गुड़ी पड़वा) की शुभकामनाएं. आपका जीवन पूरे साल प्रेम और समृद्धि से भरा रहे.
2. गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारा प्यार, खुशियां और जीवन में नई आशाएं!
3. आइए, हम सब मिलकर हिंदी नव वर्ष के शुभ अवसर पर चारों ओर प्यार, खुशी और दया भाव फैलाने का संकल्प लें.
4. नया साल, नई हैं उम्मीदें,
नये हैं संकल्प, नये हौसले.
नया साल आशाजनक और संतुष्टिदायक हो,
शानदार हिंदी नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं.
5. नव वर्ष ढेर सारे सकारात्मक विचारों और आशाओं वाला एक और वर्ष है. इस वर्ष आपके सभी सपने सच हों. हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
6. जैसे ही आप नए साल की शुरुआत करें, आपको अपने सभी सपनों को हासिल करने और जीवन में सफल होने की शक्ति और आशीर्वाद मिले. शुभ विक्रम संवत 2081.
7. नया साल नई खुशियां लेकर आता है. आइए, पुराने को अलविदा कहें और हिंदू नववर्ष की सकारात्मक शुरुआत करें. आपको नए साल की शुभकामनाएं.
8. पिछले वर्ष से मिले सबक पर फिर से विचार करें और नव वर्ष में उन गलतियों से बचने का संकल्प लें. हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं.
9. आइए, हिंदू नव वर्ष को नए कपड़ों, मीठे व्यंजनों और अपने बड़ों के आशीर्वाद के साथ मनाएं. विक्रम संवत की हार्दिक बधाई.
10. आने वाले वर्ष में प्रचुर नए अवसरों और रोमांचक अनुभवों की कामना करता हूं. आइए इस वर्ष को अपना वर्ष बनाएं.
11. नया साल आपके जीवन में सद्भाव, समृद्धि और पूर्णता लाए. हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं.
Delhi Excie policy Case: कौन हैं AAP नेता दुर्गेश पाठक, जिन्हें ED ने जारी किया समन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)