Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर भी कुछ हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि मस्जिद के नीचे हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं. जिसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की ओर से यह दावा किया गया है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे हनुमान मंदिर है. जिसकी खुदाई की जानी चाहिए, क्योंकि प्राचीन समय में क्रूर मुगल सम्राटों ने हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को ध्वस्त कर मंदिर के ऊपर मस्जिद का निर्माण किया.


मंदिर ध्वस्त करके बनाई गई जामा मस्जिद-यूनाइटेड हिंदू फ्रंट  
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की ओर से दावा किया गया है कि दिल्ली की जामा मस्जिद, मंदिर को ध्वस्त करके बनाई गई है इसीलिए मस्जिद को खाली करवाया जाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर वो इसके सर्वे के लिए कोर्ट जाने को भी तैयार हैं. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिव सेना हिंदू हित रक्षक के अध्यक्ष भगवान गोयल ने दावा किया है कि जामा मस्जिद के नीचे हनुमान मंदिर है. वहां बजरंगबली की मूर्ति है जिसकी अगर खुदाई करवाई जाए तो वहां पर मूर्ति मिलेगी. उनका कहना है कि वह इस दावे को लेकर कोर्ट जाने के लिए भी तैयार हैं, जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं.


1650 में निर्माण शुरू हुआ था 
बता दें कि राजधानी स्थित जामा मस्जिद देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इसका निर्माण साल 1656 में शाहजहां द्वारा करवाया गया था. यह मस्जिद लाल पत्थर और संगमरमर से बनी हुई है, जो कि लाल किले के बेहद करीब है. इतिहास के मुताबिक इस मस्जिद के निर्माण में 6 साल का समय लगा था. शाहजहां ने 1650 में इसका निर्माण शुरू करवाया था और उस समय इसके निर्माण में कुल लागत 10 लाख रुपए आई थी. जामा मस्जिद 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली हुई है. इस मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए हजारों लोगों के लिए की व्यवस्था है.


Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, हल्की बारिश होने की है संभावना


देश की 10 ऐसी इमारतों को चिन्हित किया 
भगवान गोयल ने दावा करके कहा है कि जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने देश भर की 10 ऐसी इमारतों को चिन्हित किया है, जहां पर उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति और मंदिर होने का दावा किया है. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट यह मांग कर रहा है कि इन जगहों को खाली करवाया जाए, अन्यथा वह इनके सर्वे के लिए कोर्ट जाएंगे जिससे कि ज्ञानवापी मस्जिद की तरह इन जगहों का भी सच सबके सामने आ सके.


इन इमारतों को चिन्हित किया 
संगठन की ओर से दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर की कुतुब उल इस्लाम, शाही ईदगाह मथुरा, अटाला मस्जिद मालदा, बीजा मंडल विदिशा, जामा मस्जिद दिल्ली, कमालुद्दीन भोजशाला, जामा मस्जिद पाटन, ताजमहल आगरा आदि जगहों को लेकर दावा किया है कि इन जगहों के नीचे हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां दबी हुई है.


Delhi MCD Encroachment:कल्याणपुरी में अवैध कब्जों पर चला MCD का बुलडोजर, AAP विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया