Hindu Woman: हिंदू महिला की हत्या कर लाश को कब्रिस्तान में दफनाया, 10 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी
Delhi Crime: देश की राजधानी में एक महिला की हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया.
![Hindu Woman: हिंदू महिला की हत्या कर लाश को कब्रिस्तान में दफनाया, 10 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी Hindu Woman Body Buried in Muslim Graveyard after Killed 10 People Arrested Hindu Woman: हिंदू महिला की हत्या कर लाश को कब्रिस्तान में दफनाया, 10 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े चारों आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/1a38d14deacee76b77c562ce9cd998051673500836013645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: देश की राजधानी में हुई एक वारदात के दस दिन बाद दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने महिला की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया है कि आरोपियों ने न केवल 54 साल की हिंदू महिला की हत्या की बल्कि अपने अपराध को छिपाने के लिए उसकी लाश कब्रिस्तान में दफना दी.
हिंदू महिला की हत्या के दिन से ही दिल्ली पुलिस इस केस से पर्दा उठाने के काम में जुटी थी. आखिर दस दिन बाद दिल्ली पुलिस को इसमें सफलता मिल ही गई. मामले की तह तक पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने महिला की लाश को कब्रिस्तान से निकाला और मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर सबको चौंका दिया. मृतक महिला का नाम मीना है. हिंदू महिला का मर्डर किया गया है. मर्डर करने वाले आरोपियों का नाम रेहान, मोबिन खान, सैयद अली और नवीन हैं. खास बात यह है कि तीनों मुस्लिम हैं.फिलहाल, मीना के तीनों हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है.
2 जनवरी से गायब थी मीना
बता दें कि दो जनवरी 2023 मीना की घर से गायब थी. मीना के गुमशुदगी की शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी. मंगलोपुरी थाना पुलिस तभी से मीना की तलाश में जुटी थी. मीना के परिवार को मोबिन पर शक था. मीना के परिजनों ने आशंका जताई थी कि मोबिन उसके साथ कुछ गलत कर सकता है. परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मोबिन ने सच दिल्ली पुलिस को बता दिया. उसके बाद पूरे मर्डर केस का खुलासा हुआ.
मीना ने चारों और पर बनाया था इस बात का दबाव
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मीना फाइनेंस का काम करती थी. तीनों आरोपी मीना के लिए ही काम करते थे. इन्होंने पैसों के हिसाब में गड़बड़ी की थी, जिसके बाद मीना इनसे पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी.
यह भी पढ़ें: Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को ₹164 करोड़ का वसूली नोटिस, 10 दिन में करना होगा भुगतान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)