PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?
PM Modi Speech: पीएम मोदी कल पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए तीन दशक पहले श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का जिक्र किया था.
PM Modi Lal Chowk Speech: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कई बार निशाने पर लिया था. बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी भी अपने पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए तीन दशक पहले श्रीनगर के लाल चौक (Lal Chowk) पर तिरंगा फहराने का जिक्र किया. साथ ही उस समय वहां पर कैसा माहौल था, उसके बारे में बताया. उनके कहने का मंतव्य यह था कि उस समय लाल चौक पर तिरंगा फहराना तो दूर, वहां से गुजरना भी किसी चुनौती से कम नहीं था.
तब यानी 20वीं सदी के अंतिम दशक में देश पर कांग्रेस का राज था, अब बीजेपी को शासन है. अब श्रीनगर के लाल चौक पर भी किसी को कोई खतरा नहीं है. कोई भी भारी संख्या में जमा होकर तिरंगा शान से फहरा सकता है. इस बात का जिक्र कर उन्होंने राहुल गांधी के उन हमलों का जवाब दिया, जिसमें वो मोदी पर आरोप लगाते रहे कि मोदी के राज में देश की सुरक्षा खतरे में है. देश में बेराजगारी और महंगाई का राज है. जनता त्रस्त है और अडानी मस्त है. पीएम मोदी द्वारा 8 फरवरी को लोकसभा में दिया गया भाषण पब्लिक डोमेन में आते ही हिंदूवादी नेता कपिला मिश्रा (Kapil Mishra) ने उनका तीन दशक पुराना वीडियो ट्विटर पर साझा किया है.
वीडियो साझा कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी...
दरअसल, कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी के उस स्पीच का वीडिया ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें वो लाल चौक तिरंगा फहराने को लेकर आतंकियों को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. अहम सवाल यह है कि हिंदूवादी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पीएम मोदी को तीन दशक पुराना वीडियो साझा कर क्या कहना चाहते हैं. वो किसको यह बताना चाहते हैं कि अब कांग्रेस का राज नहीं बल्कि मोदी का शासन है. कपिल मिश्रा ने #NarendraModiSpeech और #ModiInParliament हैशटैग नाम से मोदी जी के पुराने भाषण का वीडियो सभी से साझा करते हुए लिखा है- 'ये है मोदी जी का वो भाषण जिसका जिक्र @narendramodi जी ने आज संसद में किया'. आप भी सुनिए तीन दशक पुराना मोदी जी का वो भाषण.
30 साल पहले आतंकियों ने दी थी इस बात की चुनौती
बता दें कि 8 जनवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खासकर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए 3 दशक पहले जम्मू- कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो अभी-अभी जम्मू कश्मीर होकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि वहां अब पूरी तरह से शांति है. किसी कोई खतरा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था. जब मैंने झंडा फहराया था तो दुश्मन देश के बारूद ने भी दी थी सलामी.
दरअसल, पीएम नरेंद मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बीती सदी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा पर गया था. उन्होंने कहा कि तब मैं अपने साथ लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. उस समय आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे. आतंकियों ने पोस्टर लगाकर लाल चौक पर तिरंगा फहराने की चुनौती दी थी. आतंकियों के लगाए पोस्टर पर लिखा था - 'किसी ने मां का दूध पीया है तो लाल चौक पर तिरंगा फहराने की हिमाकर कर दिखाए'. पीएम मोदी ने कल लोकसभा में कहा- 'वो दिन 24 जनवरी था. तब मैंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें, मैं 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लाल चौक आऊंगा. बगैर किसी सुरक्षा के, बगैर बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा. अब फैसला लाल चौक पर होगा. किसने अपनी मां का दूध पीया है....वो समय था'.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'जनता ने AAP को समस्या समाधान के लिए दिया था वोट, तमाशे के लिए नहीं', अनिल भारद्वाज