Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने सड़क के किनारे सफाई कर रहे एमसीडी कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, वह रघुवीर नगर का रहने वाला था और एमसीडी में नौकरी करता था. राजकुमार सुबह सड़क पर सफाई कर रहा था. इस दौरान उसके साथ घटना हो गई.
CCTV की मदद से पता लगाने में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी वेस्ट अक्षत कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मौके पर मोबाइल फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया था. इस मामले में 279/ 304A आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। जिससे टक्कर मारने वाले गाड़ी का पता किया जा सके.
एमसीडी कर्मियों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही एमसीडी के और भी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने रमेश नगर पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर वहां से हटाया. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट कर गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही कर रही है, सीसीटीवी की सहायता से गाड़ी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
बुराड़ी इलाके में बाइक सवार की मौत
गुरुवार रात को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई, झंगोला गांव का रहने वाले करण सिंह रात को बाइक से जा रहा था. इस दौरान बाइक फिसलने से उसका सिर पत्थर से जाकर टकरा गया, अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. किसी राहगीर ने सुबह जब शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.