दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की अफवाह निकली झूठी, आरोपी को पकड़ने के बाद क्यों नहीं कुछ कर पाई पुलिस?
Delhi IGI Airport Bomb Threat: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की सूचना के हड़कंप मच गया. हाई अलर्ट घोषित होते ही एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी.
![दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की अफवाह निकली झूठी, आरोपी को पकड़ने के बाद क्यों नहीं कुछ कर पाई पुलिस? Hoax Bomb threat Delhi IGI airport prove false why Delhi police announce high alert दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की अफवाह निकली झूठी, आरोपी को पकड़ने के बाद क्यों नहीं कुछ कर पाई पुलिस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/042fc6159c1e1987af8784c1b326f7901719201531955645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Bomb Threat: दिल्ली हवाई अड्डे को ईमेल भेजकर दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा हाई अलर्ट घोषित होने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल देखा गया. अब इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने 13 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया, जिसे पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर ‘‘महज मजाक में’’ ईमेल भेजा था. रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई.
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर और जांच शुरू की गई है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.
आरोपी की तलाश में पिथौरागढ़ पहुंची पुलिस
उन्होंने कहा, ‘‘बम की अफवाह वाली सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गई.’’ जांच के दौरान बम की अफवाह सूचना झूठी साबित हुई. इस मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि ईमेल भेजने के तुरंत बाद ईमेल आईडी हटा दी गई. ईमेल उत्तरांचल के पिथौरागढ़ से भेजा गया था.
नाबालिग की हरकत ने पुलिस बढ़ाई मुश्किलें
डीसीपी रंगनानी के मुताबिक एक दल पिथौरागढ़ भेजा गया और लड़के को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया गया. लड़के ने पुलिस दल को बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई के उद्देश्य से उसे एक मोबाइल फोन दिया था, जिससे उसने ईमेल भेजा और बाद में अपनी आईडी हटा दी. उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी, क्योंकि वह डर गया था. उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. नाबालिग को माता पिता को सौंपने से पहले पुलिस ने उसे सख्त हिदायत दी कि दूसरी बार इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)