Holi 2022: हमारे देश के बड़े त्योहारों में से एक है होली जिसकी धूम हर जगह देखी जा सकती है. इस साल की होली की शुरुआत कल होलिका दहन से हो चुकी है. अब आज रंग खेला जाएगा. होली को लेकर हर जगह के अपने रिवाज हैं पर कुछ चीजें कॉमन हैं जिनमें घर में पकवान बनना, रंग खेलना वगैरह शामिल है. सुबह से ही सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान शुरू हो जाता है और दिन चढ़ने के साथ ही माहौल में मस्ती घुलने लगती है. अधिकतर घरों में होली की शुरुआत भगवान को रंग लगाकर होती है और फिर बाकी लोग रंग खेलते हैं.


जमकर हुई है खरीदारी अब चलेगा रंग –


होली की रौनक बाजारों में साफ देखी गई. लोगों ने रंगों से लेकर, पिचकारी और मिठाई तक खूब खरीदारी की. बच्चों के लिए जहां ये त्योहार ज्यादा ही खास होता है, वहीं बड़े भी पीछे नहीं रहते. आज के दिन तमाम तरह के पकवान बनते हैं, जिनमें गुझिया का विशेष महत्व होता है. शुरुआत अपने पू्ज्य को भोग लगाकर होती है उसके बाद बाकी लोग स्वाद चखते हैं.


निकलती है हुरियारों की टोली –


होली दहन की पूजा-अर्चना के बाद जगह-जगह जमकर गुलाल और रंग से होली खेली जाती है. कई जगहों पर इस मौके पर हुरियारों की टोली निकलती है. अपने घरों से लोग इन पर खूब रंग डालते हैं. इसके साथ ही दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदार सभी एक-दूसरे को रंग लगाने पहुंचते हैं.


होली फॉक म्यूजिक


मिलन समारोह भी होते हैं आयोजित –


कई जगहों पर लोग छोटे-मोटे आयोजन करते हैं और सब एक साथ होली मनाते हैं. कहीं फूलों की होली होती है तो कहीं गुलाल खेला जाता है. कुछ लोग तो गीले रंगों से सराबोर करने वाली होती खेलते हैं. होली कैसी भी खेलें लेकिन केमिकल वाले रंगों से दूरी बनाकर रखें.


लट्ठमार होली


गुझिया और ठंडाई का होता है खास इंतजाम –


जैसे होली में गुझिया का विशेष महत्व होता है, वैसे ही आज के दिन यूपी, दिल्ली और बिहार की तरफ एक खास तरह के पेय ठंडाई का भी आनंद लिया जाता है. ये खासतौर पर होली के मौके पर बनती है. इसमें दूध, मेवा और मसाले पीसकर डाले जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Holi 2022: महाकालेश्वर मंदिर में होलिका दहन के बाद जमकर उड़ा गुलाल, भक्तों ने भगवान के साथ ऐसे खेली होली 


Holi 2022: इंदौर में होली पर सजा सिंधी मिठाईयों का बाजार, यहां बनती है ये स्पेशल मिठाई