Holi Shopping in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के बाज़ारों में होली के अवसर पर तरह-तरह की पिचकारी, रंग और गुलाल की अच्छी बिक्री देखने को मिल रही है. होली का बाजार में रौनक देखने लायक है. राजधानी में कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद लोग होली का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं दो साल के कोरोना काल (Covid-19) के बाद ग्राहकों की चहल-पहल से बाजारों में रौनक है. रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकानें सजी हैं जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रहीं हैं.
लोगों में है उत्साह
समाचार एजेंसी एएनआई को लक्ष्मी नगर बाजार के एक दुकानदार ने बताया, "2 साल से कोविड के कारण लोगों ने होली नहीं खेली तो इस बार लोगों में उत्साह है. माल की काफी बिक्री हो रही है." अन्य दुकानदारों ने बताया कि बाजार में दुकानें सजी हुई है. इन दुकानों पर पूरे दिन खरीदारों का तांता लगा रहा. जो काफी दो साल बाद देखने को मिल रहा है.
Air Pollution Report: इस सर्दी में दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित रहा गाजियाबाद
होली के लिए लगाया जा रहा है विशेष मार्केट
दिल्ली में कई ऐसे भी जगह है जहां होली को देखते हुए विशेष मार्केट लगाया गया है जिसमें सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही मार्केट की शुरुआत हो जाती है, जहां तरह तरह के कपड़े मिलते है. इनके अलावा जनपथ मार्केट, लाजपत नगर मार्केट, पहाड़गंज है जहां लोग होली को लेकर बहुत उत्साहित दिख रहें हैं और कपड़ों आदि की शपिंग कर रहें हैं. इन बाजारों में कम दामों में थोक में सामान आसानी से मिल जाता है, यहां पहुंचना भी काफी आसान है.
यह भी पढ़ें-