Holi 2023: दिल्ली में होली पर बंद रहेंगे सभी बाजार, कर लें आज ही खरिदारी; मेट्रो भी चलेगी देर से
Holi 2023 in India: दिल्ली मार्केट एसोशिएसन की मीटिंग में तय किया गया कि होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली के सभी मॉल्स और रिटेल बाजार को कल के दिन बंद रखा जाएगा.
Holika Dahan 2023: दिल्ली (Delhi) समेत देश भर में आज होलिका दहन (Holika Dahan) मनाया गया. जिसके बाद होली को लेकर असमंजस की स्थित भी अब खत्म हो चुकी है. कल 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. रंगों के त्योहार होली को लेकर हमेशा से ही लोगों में काफी उत्साह रहता है. लोग इसके लिए पहले से ही तैयारी और खरीदारी करना शुरू कर देते हैं. चूंकि, इस बार कोरोना काल के बाद पहली बार खुल कर होली मनाई जा रही है, तो लोगों में होली को लेकर और भी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है.
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोशिएसन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि दिल्ली के सभी मार्केट एसोशिएसन के साथ हुई मीटिंग में तय किया गया कि होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली के सभी मॉल्स, होलसेल और रिटेल बाजार को होली के दिन बंद रखा जाएगा. सभी लोग खुल कर हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मना सकें.
छोटे-बड़े सभी मार्केट कल पूरे दिन रहेंगे बंद
उन्होंने बताया कि होली के दिन शहर के 500 से ज्यादा छोटे-बड़े बाजार बंद रहेंगे. कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नया बाजार, खारी बावली, भागीरथ पैलेस, सदर बाजार, करोल बाग, मोरी गेट, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, कमला नगर राजौरी गार्डन, रोहिणी, पीतमपुरा, शाहदरा, कृष्णा नगर और तिलक नगर समेत दिल्ली के छोटे-बड़े तमाम बाजारों में 8 मार्च को होली को छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्रों में भी तमाम फैक्ट्रियां होली के अवसर पर बंद रहेंगी. इसलिए लोगों को जो भी खरीदारी करनी है, वो आज ही कर लें. अगर कल के भरोसे रहेंगे तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं] कल मेट्रो की सेवाएं भी दोपहर बाद से शुरू होगी. इसलिए कल यात्रा की योजना भी दोपहर बाद कि ही बनाएं.
दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो भी रहेगी बंद
डीएमआरसी द्वारा कल जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार एयरपोर्ट और एक्सप्रेस लाईन सहित दिल्ली के सभी रूट्स पर कल दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी. इस दैरान मेट्रो फीडर बस की सुविधा भी अनुपलब्ध रहेगी. उसके बाद मेट्रो की सेवाएं बहाल होंगी, जो रात में निर्धारित समय तक सामान्य रुप से चलेंगी. इसलिए लोग कल दोपहर बाद ही मेट्रो से सफर करने की योजना बनाएं.
यह भी पढ़ें: Tihar Jail Delhi: तिहाड़ के जेल नंबर एक में रहेंगे मनीष सिसोदिया, जानें वार्ड नंबर 9 क्यों है खास?