Delhi Metro Timings On Holi: होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. इसको लेकर लोग तैयारियों में जुटे हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी होली के दिन मेट्रो के चलने की टाइमिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीएमआरसी के मुताबिक होली के त्योहार के दिन यानी 8 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड/एयरपोर्ट एक्सप्रेस सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगी. इसका मतलब है कि ढाई बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी.


डीएमआरसी के मुताबिक सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं फिर से 2:30 बजे शुरू हो जाएंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी. इसके अलावा मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च को ढाई बजे तक बंद रहेंगी. इसके बाद ये सेवा भी शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर तक के लिए बंद रही हैं.


दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर क्या कहा?


दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने होली मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. ट्रैफिक उल्लंघन से निपटने के लिए औचक निरीक्षण किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है, "8 मार्च को होली के पर्व के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है. कृपया ट्रफिक नियमों का अनुपालन करें और खुशियों के पर्व का आनंद लें."



दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी



  • शराब पीकर वाहन न चलाएं.

  • निर्धारित गति सीमा का पालन करें.

  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें.

  • अन्य वाहनों के साथ दौड़ या प्रतियोगिता में शामिल न हों.

  • खासकर दुपहिया वाहन चालक/सवार हेलमेट पहनें और ट्रिपल राइडिंग से बचें.

  • लापरवाह, खतरनाक या टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग में शामिल न हों.

  • अवयस्कों/अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति न दें.

  • दुपहिया वाहनों पर स्टंट करने में लिप्त न हों.

  • होली घर के अंदर मनाएं, सार्वजनिक स्थानों/सड़कों पर नहीं. 


ये भी पढ़ें- Delhi: एक ही दिन होलिका दहन और शब-ए-बारात, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ऐसा किया तो होगा एक्शन