Holi 2023 India: होली (Holi) त्यौहार को पूरा देश हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाता है.  इस अवसर पर विशेष प्रकार के खानपान व्यंजनों को लोगों द्वारा बनाना रंगोत्सव को और भी खास बनाता है. वहीं होली के त्यौहार पर हर साल अलग- अलग ब्रांड के शराब की भी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है.


राजधानी दिल्ली में भी माना जा रहा है की इस साल पांच, छह और सात मार्च तक भारी मात्रा में शराब की बिक्री होगी. आठ मार्च को ड्राई डे रहेगा, लेकिन इससे पहले लोगों द्वारा शराब, बियर की जबरदस्त मांग की जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको देखते हुए दुकानदारों ने अपने स्टॉक को पहले से ही बढ़ा दिया है.


सभी ब्रांडेड और खास प्रकार की शराबों के लिए दुकानदार तैयार


इस अवसर पर शराब के लिए लोगों की मांग काफी बढ़ जाती है. आठ मार्च ड्राई डे होने की वजह से भी लोग पहले से ही शराब खरीद कर रख लेंगे. इसको देखते हुए दुकानदारों ने लगभग सैकड़ों ब्रांड और लाखों शराब की बोतलों को स्टॉक में रख लिया है. जिससे उस दिन मांग के अनुसार बिक्री की जा सके और ग्राहक बिना शराब के ना लौटे.  एक अनुमान के मुताबिक माना जा रहा है कि दिल्ली में इस बार 55 लाख से अधिक शराब की बोतलें बेची जा सकती हैं. साथ ही राजधानी में पिछले सालों की तुलना में इस बार रिकॉर्ड स्तर पर शराब की सेल होने की उम्मीद जताई जा रही है.


होली के लिए स्टाक को किया गया मेंटेन


वैसे आम दिनों की तुलना में होली पर शराब की मांग बढ़ जाती है. इसलिए लाखों बोतलों का स्टॉक दिल्ली के शराब दुकानदारों ने पहले से ही रख लिया है. दुकानदारों ने बंपर सेल होने की उम्मीद को देखते हुए हर प्रकार के ब्रांड को पहले से ही स्टॉक में रख लिया है. अब देखना होगा कि इस बार राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कितने करोड़ के शराब की बिक्री होती है.


Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की कोर्ट में 2 बजे हो सकती है पेशी, CBI की इस मांग से बढ़ने वाली हैं मुश्किलें