Holi 2023 Date: देश के प्रमुख त्योहारों के अवसर पर दिल्ली से उत्तर भारत जाने वाले लोगों की संख्या हजारों में होती है. बात होली (Holi) जैसे पर्व की हो तो बात ही अलग होती है. इस दौरान परिवहन विभाग और रेलवे (Indian Railway) के सामने लोगों को बेहतर सुविधा देने की बड़ी चुनौती होती है. आम दिनों की तुलना में पर्व और त्योहारों के मौकों पर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सबसे प्रमुख नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशनों पर पूछताछ सहित जनरल टिकट काउंटर बंद दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यूपी बिहार अन्य शहरों के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस बीच पिछले 2 से 3 दिनों से 5-6 पूछताछ काउंटर और जनरल टिकट के काउंटर बंद दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को जनरल टिकट के लिए एक से दो निर्धारित काउंटर पर ही निर्भर पर होना पड़ रहा है. इसके अलावा, अन्य सुविधा के लिए भी यात्री एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले समय में कब तक इन काउंटर को शुरू किया जाता है, जिससे आम यात्रियों के साथ-साथ त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिल सके.


200 तक वेटिंग ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें


भारतीय रेलवे द्वारा घरों पर जाने के लिए दिल्ली से कुछ स्पेशल ट्रेनें जरूर चलाई जा रही हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. होली पर लाखों की संख्या में यात्री अपने घरों के लिए जा रहे हैं. कई प्रमुख ट्रेनों में 200 से 250 तक की वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है और माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों की और भारी भीड़ देखी जाएगी और यूपी बिहार जाने के लिए लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: आई लव यू मनीष सिसोदिया कैंपेन, बच्चों का प्यार या पोस्टर वार!