Holi Noida Metro Timing: होली पर नोएडा और ग्रेटर नोएड वालों के लिए जरूरी खबर, जानिए कब से शुरू होगी मेट्रो सेवा
Holi 2023 Noida Metro Timings: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को एक्का लाइन के रूप में भी जाना जाता है. यह 21 स्टेशनों से 29.7 किलोमीटर की दूरी पर गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है.
Holi 2023 India: होली के मौके पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए जरूरी खबर है. यहां पर मेट्रो (Metro Services) की सेवाएं होली के मौके पर बुधवार को दोपहर दो बजे के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगी. नोएडा (Noida) मेट्रो के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था होली को देखते हुए की गई है.
मेट्रो की प्रबंध निदेशक ने क्या कहा
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं इस प्रकार एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2 बजे शुरू होंगी. इसके बाद मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आ सके.
एक्का लाइन के रूप में जानी जती है यह मेट्रो
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को एक्का लाइन के रूप में भी जाना जाता है. यह मेट्रो कॉरिडोर 21 स्टेशनों के माध्यम से 29.7 किलोमीटर की दूरी पर गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है. यह यहां के लोगों के लिए लाइफ लाइन के रूप में काम करता है.
ढाई बजे से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
इधर, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं होली के दिन दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. होली के त्योहार के दिन, यानी 8 मार्च को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. यह जानकारी डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं उस दिन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 8 मार्च को दोपहर 2.30 बजे के बाद फिर से शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कांग्रेस का AAP पर हमला, कहा 'लिकर स्कैम में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका अहम'