त्योहार पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली पर 75 स्पेशल ट्रेनें लगाएगी 354 फेरे
Holi 2024 Special Train: 21 से 31 मार्च के बीच 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 354 फेरे लगाएंगी. सबसे ज्यादा 243 ट्रेनें पूर्व की तरफ जबकि, बाकी ट्रेनें अन्य दिशाओं में 111 फेरे लगाएगी.
Holi Special Train: रंगों के त्योहार होली पर हर साल ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ता है, फिर अपने परिजनों के साथ इस रंगोत्सव को मानने की योजना बना रहे लोगों को कन्फर्म टिकट के लिए काफी पापड़ बेलना पड़ता है, हालांकि, बावजूद इसके उनके लिए टिकट पाना आसान नहीं होता है.
जिसे देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने, ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाने के साथ अतिरिक्त कोचों को लगाए जाने का निर्णय लिया है. जिससे लोगों की यात्रा सुगम हो सके और उन्हें यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट मिल सके. रेलवे के इस कदम से लगभग 5 लाख अतिरिक्त सीट यात्रियों के लिए मुहैया हो सकेगी.
पूर्व की तरफ स्पेशल ट्रेन लगाएगी 243 फेरे
इस पहल में रेलवे की तरफ से 21 से 31 मार्च के बीच 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो 354 फेरे लगाएंगी. इनमें से सबसे ज्यादा 243 ट्रेनें पूर्व की तरफ जबकि, बाकी ट्रेनें अन्य दिशाओं में 111 फेरे लगाएगी.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार होली पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए पिछले साल की अपेक्षा इस साल ट्रेनों के 102 प्रतिशत ज्यादा फेरे लगाए जाएंगे.
39 नियमित ट्रेनों में लगाये जाएंगे 842 अतिरिक्त कोच
उन्होंने बताया कि पिछले साल ट्रेनों ने 175 फेरे लगाए थे. वहीं, इस साल 354 फेरे लगाए जा रहे हैं. इनमें से 282 फेरे आरक्षित गाड़ियों और 72 फेरे अनारक्षित गाड़ियों के होंगे. स्पेशल ट्रेनों के अलावा पहले से चल रही 39 नियमित ट्रेनों में 842 अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. जिससे 66072 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी. वहीं जरूरत पड़ने पर और भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. महाप्रबंधक ने बताया कि इनके अलावा अतिरिक्त गाड़ियों को भी तैयार रखा जाएगा.
भीड़ को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर इन गाड़ियों को चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, बीते वर्ष उत्तर रेलवे से कुल 88 फेरे विशेष रेलगाड़ियों ने लगाए थे, जो इस वर्ष बढ़ाकर 140 किए गए हैं. इसी तरह अन्य रेलवे से बीते वर्ष 87 फेरे स्पेशल ट्रेनों ने लगाए थे, जो इस बार बढ़ाकर 214 कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र से स्पेशल ट्रेनों द्वारा 92 फेरे लगाए जाएंगे.
यात्रियों की सुविधा के अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
शोभन चौधरी ने बताया कि होली पर स्पेशल ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर यात्रियों के लिए पंडाल में अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं. जहां ट्रेनों के प्रस्थान करने तक वे इंतजार कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर लगते ही इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाएगा.
इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए, प्रतीक्षालय में पेयजल, खानपान स्टॉल, बुकिंग काउंटर, पूछताछ काउंटर, उद्घोषणा प्रणाली, शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.
यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था
• व्यस्त समय के दौरान खुले रहेंगे सभी बुकिंग और पूछताछ काउंटर.
• जरूरत के अनुसार खोले जाएंगे अतिरिक्त आरक्षण एवं बुकिंग काउंटर.
• टिकट दलालों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए आरक्षण कार्यालयों में वाणिज्य/सतर्कता निरीक्षकों, आरपीएफ एवं पुलिसकर्मियों की टीम की होगी तैनाती.
• अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी करेंगे आरक्षित कोच की निगरानी.
• रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में स्काउट, गाइड और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे. जो प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करेंगे.
• महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों की होगी विशेष सुरक्षा जांच.
• नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन पर ड्यूटी अधिकारी एवं डॉक्टरों की तैनाती के साथ होगी एंबुलेंस की व्यवस्था.
• वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होंगे व्हील चेयर.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ED Remand Live: शहीदी पार्क पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने सील किया AAP का ऑफिस