Holi 2024: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्योहार, 3 हजार से ज्यादा हुए होली मिलन समारोह
Holi Celebration in Delhi: दिल्ली में तीन हजार से ज्यादा होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया. बीते साल की तुलना में इस बार बहुत ज्यादा होली मिलन समारोह भी आयोजित किये गए.
Holi Celebration in Delhi: देश भर में आज होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं राजधानी दिल्ली में भी हर वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. भले ही आज होली का त्योहार मनाया गया, लेकिन इस त्योहार का रंग पहले से ही लोगों पर चढ़ा हुआ है. वहीं इस बार दिल्ली भर में 5 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली में रविवार सुबह से ही बच्चों ने रंग खेल कर छोटी होली मनाई. वहीं कल सुहागनों द्वारा विधिवत होलिका की पूजा के बाद कर रात में पूरे विधि-विधान के साथ होलिका दहन किया गया. जगह-जगह आयोजित किए गए. इस होलिका दहन में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
घर-घर मे बने होली के विशेष पकवान
अब जब त्योहार रंगों के होली की है, तो इसके खास पकवानों की बात भी जरूरी हो जाती है. लगभग हर घर मे इस मौके पर गुझिया, पापड़, वड़े, नमकीन, मिठाई समेत विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये जा रहे हैं, जिसकी खुशबू दूर तक फैल रही थी. इस समय आलू के पापड़ भी खूब बनाये जाते हैं, यही वजह है कि ज्यादातर छतों पर पापड़ सूखते नजर आए.
वहीं होली के मौके पर लोग हर आते-जाते लोगों से रंग खेलने के साथ उन्हें होली की शुभकामनाएं दी रहे हैं. जबकि दूर रहने वाले सगे-संबंधियों से लोग फोन पर इसकी खुशी को साझा कर रहे हैं.
पिचकारी के साथ जमकर हुई कपड़ों और मिठाइयों की बिक्री
बाजारों में कल देर रात तक पिचकारी, गुलाल, रंग, होली वाले टीशर्ट, बैंड, नकली बाल समेत अन्य पसंदीदा सामानों की खरीदारी की गई, जिसे बच्चे और बड़े आज इस्तेमाल कर मस्ती करते हुए होली को मना रहे हैं.
इस दौरान कपड़ों और मिठाई की दुकानों पर भी खूब भीड़ देखी गयी. कपड़ों में जहां सबसे ज्यादा सफेद कुर्ता, टीशर्ट और महिलाओं के लिए सूट आदि बिके तो वहीं मिठाइयों में गुझिया के अलावा अन्य कई तरह के मिठाइयों की भी खूब बिक्री रही.
दिल्ली में 5 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान
आज लोग जमा कर होली खेल रहे हैं, और अपने पसन्दीदा पकवानों का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद बीते साल से खुल कर होली मनाई जा रही है, जो इस बार और भी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. बीते साल की तुलना में इस बार बहुत ज्यादा होली मिलन समारोह भी आयोजित किये गए.
सिर्फ दिल्ली में तीन हजार से ज्यादा होली मिलन समारोहों का आयोजन हुआ, जहां होली से पहले होली का उत्साह लोगों के चेहरे पर देखते ही बन रहा था. बात करें कारोबार की तो इस बार दिल्ली में लोगों ने होली के लिए खरीदारी भी खूब की है, इसलिए इस बार दिल्ली भर में 5 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें