Delhi News: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर कुछ लोगों की मस्ती कानून तोड़ने की वजह बन गई. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की, जिससे कई मनचलों की खुशियों पर पानी फिर गया.
होली के दिन सुबह से ही दिल्ली की गलियों और सड़कों पर रंगों की धूम मची रही. लोग गुलाल उड़ाते और रंगों में सराबोर नजर आए. लेकिन कुछ लोगों की मस्ती कानून तोड़ने तक जा पहुंची. शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान, नशे में वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए, कारों की काली फिल्में हटवाई गईं. संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की तैनाती रही और हुड़दंगियों पर पैनी निगाह रखने के साथ शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई.
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लिया बंदोबस्त का जायजा
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका, विकास पुरी, जनकपुरी और उत्तम नगर समेत कई इलाकों में सख्त निगरानी रखी. स्वयंसेवकों की मदद से पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखा और हुड़दंगियों पर शिकंजा कसा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खुद भी हालात का जायजा लिया और जवानों को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी.
शांति बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम
दिल्ली में होली और रमजान की जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण पुलिस के लिए यह त्योहार चुनौती भरा था. बीते दिनों इस पर कुछ विवादित बयान भी सामने आए थे, जिससे पुलिस की सतर्कता और बढ़ गई. संवेदनशील इलाकों में अधिक संख्या में जवान तैनात किए गए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें - Delhi News: मंत्री प्रवेश वर्मा की ठेकेदारों और अफसरों को चेतावनी, कहा- 'काम में कोताही की तो...'