Delhi: होंली का महापर्व दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपनी पुरानी रंजिश और मन मुटाव को भूलकर एक दूसरे के साथ गले मिलकर रंग और गुलाल लगाते हैं सब कुछ भूलकर आगे बढ़ते हैं, लेकिन बुधवार को राजधानी दिल्ली में 12 साल पुरानी रंजिश के चलते दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर इलाके में रात में एक ग्रॉसरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी.
जब तक कोई कुछ समझ पाता बदमाश वारदात को अंजाम दे कर मौके से फरार हो चुके थे. वारदात के बाद पीड़ित शख्स के परिजन और स्थानीय लोगों ने तुरंत ग्रॉसरी शॉप मालिक सुरेंद्र को बचाने पहुंचे तो देखा उन्हें कई गोलियां लगी हैं और वे गंभीर रूप से घायल हैं., लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
12 साल पुराने रंजिश में बदला लेने बरसाई गोलियां
सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि 12 साल पहले सुरेंद्र के भाई को भी गोली मारी गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी लेकिन सुरेंद्र बच गया था. उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन 4 महीने पहले ही वह जेल से छूटा था और तब से सुरेंद्र और उसके परिवार पर हमला करने का मौका ढूंढ रहा था.
तीन दिन पहले पीड़ित के भाई पर भी हुआ था हमला
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन पहले सुरेंद्र के भाई पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था. उसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था लेकिन उस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उस वक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया होता तो ये घटना नहीं होती. डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, रात 08 बजे के आसपास पीसीआर कॉल से फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-Holi 2023: रफ्तार का कहर! Thar ने फुटपाथ पर सोए कई लोगों को कुचला, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर