Indian Railway: मार्च के महीने में होली के त्योहार से पहले भारतीय रेलवे ने एक बड़ा एलान किया है जिसमें की अब जनरल डिब्बों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी और गैर आरक्षित कोच में भी यात्री यात्रा कर सकेंगे. इससे पहले वैश्विक महामारी (Coronavirus) के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से ट्रेन के सभी डिब्बों में सीट बुक कराने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन करना अनिवार्य किया गया था. जनरल डिब्बों में भी यात्रा के लिए रिजर्वेशन करने के बाद ही टिकट मिलती थी. अब जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्री यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को पहले की तरह ही रेलवे स्टेशनों से जनरल डिब्बे की टिकट उपलब्ध हो पाएगी.
इनमें नहीं मिलेगी टिकट
गौरतलब है कि अब देश भर में कोरोना के मामलों में सुधार देखने को मिल रहा है. इसके बाद पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे की ओर से भी सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए यह छूट दी गई है. जनरल डिब्बों में यात्रा के लिए अब रिजर्वेशन अनिवार्य नहीं है. इससे पहले रेलवे द्वारा किए गए ऐलान के बाद जनरल डिब्बों में भी यात्रियों को रिजर्वेशन के बाद ही सीट मिल रही थी. हालांकि यह सुविधा किसी भी ट्रेन में अगले 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए उपलब्ध नहीं होगी यानी कि जिन ट्रेनों में सीटें बुक हो चुकी हैं, उन सीटों की टिकट नहीं मिल सकेगी. केवल जनरल डिब्बों में यात्रा के लिए ही यात्रियों को यह छूट दी गई है.
सीटिंग चेयर कार के लिए होगा रिजर्वेशन
भारतीय रेलवे ने वैश्विक महामारी के चलते हॉलीडे स्पेशल और अन्य सभी विशेष ट्रेनों में जनरल डिब्बे में यात्रा के लिए भी रिजर्वेशन अनिवार्य किया था. हालांकि आरक्षित सेकंड सीटिंग क्लास (2एस) के रूप में चल रहे हैं. ट्रेनों में इनको अभी भी आरक्षित सेटिंग कोर्ट के रूप में चलाया जाएगा, सीटिंग चेयर कार के लिए रिजर्वेशन होगा, लेकिन लेकिन जनरल सीटों के लिए रिजर्वेशन अब अनिवार्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: