Delhi: एक ही दिन होलिका दहन और शब-ए-बारात, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ऐसा किया तो होगा एक्शन
Holika Dahan 2023: इस बार शब-ए-बारात और होलिका दहन एक साथ 7 मार्च को है. शब-ए-बारात पर मुस्लिम मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं. वहीं होलिका दहन पर हिंदू सूर्यास्त के बाद अलाव जलाते हैं.
Shab-E-Barat 2023: दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों से मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त निगरानी रखने को कहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शब-ए-बारात और होलिका दहन के दौरान कोई सांप्रदायिक तनाव न हो. इस साल होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने सभी 15 पुलिस जिलों को 7-8 मार्च की दरमियानी रात में बाइक पर स्टंट करने वालों को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं और स्थानीय वॉलंटियर्स की मदद लेने का निर्देश दिया है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में पिछली घटनाओं का हवाला दिया गया है, जब जाफराबाद, सीलमपुर, वेलकम, त्रिलोकपुरी, ओखला और जामिया नगर जैसे क्षेत्रों के युवाओं ने इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और नई दिल्ली जिले के अन्य क्षेत्रों में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर खतरनाक स्टंट किए थे. इसमें कहा गया है कि 2019 में शब-ए-बारात की रात डाबरी, खजूरी खास और जनकपुरी में कुछ लोगों ने वाहनों और घरों के शीशे तोड़ दिए थे, जिसके चलते मामले दर्ज किए गए थे.
सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर
एडवाइजरी में कहा गया है कि स्टंट करने वाले लोगों को नई दिल्ली क्षेत्र में आने से रोकने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद ली जानी चाहिए. साथ ही कनिष्ठ कर्मचारियों को अपने वरिष्ठों को उन घटनाओं के बारे में तुरंत जानकारी देने के लिए कहा गया है, जिनका कानून और व्यवस्था की स्थिति पर संभावित प्रभाव हो सकता है, विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में. एडवाइजरी के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जानी चाहिए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. विभिन्न समुदायों से संबंधित सभी पीसीआर कॉल से तुरंत और दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए.
शब-ए-बारात पर मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं मुस्लिम
शब-ए-बारात की रात मुस्लिम मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा करते हैं. वहीं होलिका दहन पर, हिंदू सूर्यास्त के बाद अलाव जलाते हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि होलिका दहन सात मार्च की शाम को मनाया जाएगा और इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों समुदायों के लोग एक ही मार्ग या स्थान पर एक विशेष समय पर पहुंच सकते हैं. होलिका दहन की पूर्व संध्या पर अन्य समुदायों के साथ टकराव से बचने के लिए स्थानीय पुलिस को सतर्कता बरतनी चाहिए. वहीं होली 8 मार्च को मनाया जाएगा.
पीसीआर वाहनों को तैनात करने के लिए कहा गया
अधिकारियों से कोटला, खुरेजी, सरोजिनी पार्क, शास्त्री नगर, नरेला, गदाईपुर और हौजखास के कदीमी में ‘कब्रिस्तानों’ पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, जहां पहले कुछ घटनाएं हुई थीं. विशेष शाखा ने पुलिस जिलों को सभी मस्जिदों और कब्रिस्तानों में पर्याप्त कर्मियों और पीसीआर वाहनों को तैनात करने को कहा है. स्थानीय पुलिस प्रमुखों को कार्यक्रम आयोजकों के साथ करीबी संपर्क रखने को कहा गया है. एडवाइजरी के अनुसार विशेष शाखा ने स्थानीय पुलिस को अमन समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों और भाईचारा समितियों के साथ बैठकें आयोजित करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: 20 मार्च तक जेल में ही रहेगा निक्की हत्याकांड का आरोपी साहिल, फ्रिज में मिली थी लाश