दिल्ली के सदर बाजार के एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत
Delhi Sadar Bazar Fire: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक घर में आग लगने से दो लड़कियों ने जान गंवा दी. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Delhi House Fire: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगवलार 2 अप्रैल को एक घर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम के साथ पुलिस की टीम भी पहुंची. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग सका है.
फायर डिपार्टमेंट द्वारा अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सदर बाजार इलाके की एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मंगलवार दोपहर 2.07 पर मिली. इसके बाद पांच फायर टेंडर्स को आग बुझाने के लिए रवाना किया गया. आग एक घर के अंदर लगी थी. फायर डिपार्टमेंट की टीम ने घर से कुछ लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.
Two girls died after a house caught fire in Delhi's Sadar Bazar area; fire has been brought under control: Delhi Police
— ANI (@ANI) April 2, 2024
आग के कारणों का लगाया जा रहा है पता
फायर डिपार्टमेंट ने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी. फिलहाल, आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग प्रोसेस जारी है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आग कैसे लगी.
लोगों का कहना है कि घर में जब आग लगी, तो बाथरूम में दो बच्चियों को समय रहते बाहर नहीं निकाला जा सका. सदर बाजार में अमानत हाउस, नंबर सी-363 में आग लगने की सूचना पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची. जानकारी मिली कि घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं. पुलिस जब तक वहां पहुंची, पूरे फ्लोर पर धुआं-धुआं हो चुका था. चार फायर टेंडर्स को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
बाथरूम में फंसी बच्चियों को तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चियों की उम्र 13 साल और 15 साल बताई जा रही है. अस्पताल में डॉक्टर्स ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
मिनी थिएटर वाले कमरे में लगी थी आग
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आग रिक्रिएशनल रूम में लगी थी, जिसमें रिक्लाइनर, मिनी थिएटर और एसी आदि बड़े इलेकट्रॉनिक सामान लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें: 'जब तक तीनों भाई बाहर नहीं आएंगे...', जमानत पर संजय सिंह की पत्नी क्या कुछ बोलीं?