DDA Housing Special Scheme: दिल्ली में डीडीए हाउसिंग स्पेशल स्कीम- 2021 (DDA Housing Special Scheme) का इंतजार कर लोगों को लिए अच्छी खबर है. डीडीए हाउसिंग स्पेशल स्कीम का मिनी ड्रॉ सितंबर में होगा. डीडीए के अनुसार प्रतीक्षा सूची के आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस 15 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं. इसके लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक डीडीए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा. डीडीए से मिली जानकरी के अनुसार 21 दिसंबर 2021 से 10 मार्च 2022 तक हाउसिंग स्पेशल स्कीम- 2021 खुली थी.


हाउसिंग स्पेशल स्कीम- 2021 का ड्रॉ 18 अप्रैल को किया गया था. रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है. अब डीडीए ने इसके लिए मिनी ड्रॉ करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि फ्लैटों के आवंटन का ड्रॉ, जिसे आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीम किया गया था, 'रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम' के आधार पर हुई था. दिल्ली हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में तीन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की देखरेख में इसे आयोजित किया गया था.


ये भी पढ़ें- Noida News: कोरोना के खतरे के बीच नोएडा में दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी


डीडीए ने शुरू में योजना के तहत 28 इलाकों में स्थित 18,335 फ्लैट रखे था. इसके जवाब में केवल 12,387 आवेदकों ने आवश्यक पंजीकरण शुल्क जमा किया है, हालांकि लगभग 22,100 ने अपना पंजीकरण कराया है. अलग-अलग श्रेणियों के 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित दूसरे स्थानों पर स्थित हैं. बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले फ्लैट में सबसे ज्‍यादा संख्‍या नरेला में है, जहां खरीदार की तलाश है. इसके अलावा रोहिणी, द्वारिका, सिरसपुर, रामगढ़ और लोक नायक पुरम में भी कई फ्लैट खाली हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Yamuna River: दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर फिर खतरे के निशान के पार, जानें- कब दी जाती है बाढ़ की चेतावनी?