MCD Election 2022: क्या BJP ने सत्येंद्र जैन से ढहवा दिए दिल्ली के 'कूड़े के पहाड़', कैसे चुनावी मु्द्दा बन गया जेल में बंद मंत्री
Delhi MCD Polls 2022: अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ED ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली में इन दिनों नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) का जोर है. चार दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. इस बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) और कांग्रेस (Congress) इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और आप में माना जा रहा है. पिछले 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.वहीं सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए आप उस पर हमलावर है. दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस वक्त एमसीडी के चुनाव में सबसा बड़ा मुद्दा बन गए हैं सत्येंद्र जैन (Satyender Jain).
अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने उनके आठ ठिकानों से करीब तीन करोड़ रुपये नगद, पौने दो किलो से अधिक वजह के 133 सोने के सिक्के बरामद किए थे. ईडी का आरोप है कि जैन को हवाला से चार करोड़ 81 लाख रुपये मिले हैं. इस पैसे से उन्होंने अपना कर्ज चुकाया और जमीन खरीदी है. गिरफ्तारी के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.
मीडिया में 19 नवंबर को तिहाड़ सूत्रों के हवाले से सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया. इसमें वो जेल के अपने कमरे में मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. इसमें तीन दिनों की मसाज का वीडियो है. इसके बाद सामने आए एक दूसरे वीडियो में वो बाहर का खाना, फल और सलाद खाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी और आप में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. बीजेपी ने आप को मसाज पार्टी बताया.इस पर आप ने कहा कि बीजेपी किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी को गुजरात में हार का डर सता रहा है. इसलिए उसने साजिशन सत्येंद्र जैन को जेल में डाल रखा है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाली पार्टी कट्टर बेईमान निकली. बीजेपी ने कहा कि आप ने एक कट्टर भ्रष्ट मंत्री जो जेल में बंद है, उसे अब तक मंत्री पद से नहीं हटाया है. इन आरोपों के जवाब में आम आदमी पार्टी को मजबूत तर्क नहीं रख पाई है. वीडियो आने से पहले तिहाड़ में बंद कुख्यात ठह सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया था. जेल में बंद सुकेश ने एक नवंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में सुरक्षा और सुविधा के नाम पर 10 करोड़ रुपये उससे लिए हैं.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आप ने कूड़े और पिछले 15 साल से निगम में बीजेपी के कामकाज को मुद्दा बनाया. वह बीजेपी पर दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ खड़े करने का आरोप लगाया. इन मुद्दों पर बीजेपी डिफेंसिव तो रही, लेकिन वह आप और अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही. उसने आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना नहीं छोड़ा. वहीं जब दिल्ली में चुनाव के लिए 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है. वैसे में अब एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार एक प्रमुख मुद्दा बन कर उभर रहा है. अब आप डिफेंसिव नजर आ रही है. दरअसल बीजेपी ने इन वीडियो, सुकेश की चिट्ठी और सीबीआई-ईडी की कार्रवाइयों से आप की छवि का धूमिल करने का प्रयास कर रही है. इसका फायदा वह एमसीडी के साथ-साथ गुजरात में भी उठाने की कोशिश कर रही है. आप देश में घूम-घूम कर खुद को कट्टर ईमानदार बताती फिर रही है. बीजेपी उसके इस मुहिम को ही पंचर करने की कोशिश कर रही है. अब इसका परिणाम क्या होगा, यह तो सात दिसंबर को ही पता चल पाएगा, जब एमसीडी चुनाव के नजीते आएंगे. तब तक देखते हैं कि बीजेपी के पिटारे में आप के लिए और क्या-क्या है.
ये भी पढ़ें