International Womens Day: हर साल आठ मार्च को दुनियाभर में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं की सशक्तिकरण के सम्मान में दुनियाभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में डीएमआरसी द्वारा भी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है. जिसमें शहरी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था वेदिका फाउंडेशन के सहयोग से दिल्ली मेट्रो द्वारा द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन पर ‘महिलाओं का शहर: दिल्ली-एनसीआर’ विषय पर एक भित्ति चित्र (म्यूरल आर्टवर्क) तैयार कराया गया है.


डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और दिल्ली मेट्रो की प्रथम महिला डॉ. शालिनी सिंह ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आई महिला कलाकारों द्वारा बनाए गए इस भित्ति चित्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वे सभी महिला कलाकार भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने स्टेशन की दीवार पर म्यूरल आर्टवर्क बनाया है. 


कम आंकने की न करें जुर्रत 


‘महिलाओं का शहर – दिल्ली-एनसीआर’ विषय के तहत मेट्रो की दीवारों पर उकेरे गए भिति चित्र इस बात के परिचायक हैं कि दिल्ली-एनसीआर, किस प्रकार ‘महिलाओं का महानगर’ प्रतीत होता है, जहां महिलाएं स्वतंत्र और निडर होकर शहर में घूम सकती हैं. द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन पर तैयार ये चित्र दर्शाते हैं कि दिल्ली की विभिन्न आयु वर्गों की महिलाएं दिल्ली के सार्वजनिक जीवन में अपनी पैठ तेजी से बना रही हैं.


ये है महिला सशक्तिकरण में मेट्रो की अहमियत 


इसके अलावा, इस कार्यक्रम के तहत महिला यात्रियों व डीएमआरसी की महिला कर्मचारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले प्रश्न-मंच और स्लोगन प्रतियोगिताओं तथा कॉर्पोरेशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. #WomenofDelhiMetro# विषय पर आधारित सोशल मीडिया अभियान भी चलाया गया, जिसमें महिला यात्री अपने यात्रा अनुभवों को साझा कर रही हैं कि दिल्ली मेट्रो ने उन्हें किस प्रकार दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर में स्वतंत्र होकर आसानी से कहीं भी जाने-आने की सुविधा प्रदान की है.


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: 'लिकर स्कैम में पूर्व डिप्टी सीएम की भूमिका अहम', मनीष सिसोदिया का तिहाड़ जेल पहुंचने पर कांग्रेस का हमला