Omicron: ओमीक्रोन का मुकाबला कैसे करेगी दिल्ली, सीएम केजरीवाल ने दी तैयारियों की जानकारी
Omicron: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली में इस समय ओमीक्रोन का मुकाबला करने के लिए 30 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हैं.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन तैयारियों की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में इस समय करीब 30 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हैं. इनमें से करीब 10 हजार बेड आईसीयू वाले हैं.
केजरीवाल को क्या है उम्मीद
केजरीवाल ने कहा, ''उम्मीद करता हूं कि तीसरी लहर न आए...ओमीक्रन न आए. लेकिन आ भी जाए तो हम इसका मुकाबला कर लेंगे.'' उन्होंने बताया कि 68 सौ आईसीयू बेड और तैयार किए जा रहे हैं. इनके अगले साल फरवरी तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद दिल्ली में आईसीयू बेड की संख्या करीब 17 हजार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार दिल्ली के हर म्युनिसिपल वार्ड में शॉर्ट नोटिस पर 100 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. इस तरह बहुत कम समय में ही दिल्ली में 27 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के इलाज में 32 तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. सरकार ने दो महीने में जितनी दवाओं की जरूरत होगी, उनकी खरीद का ऑर्डर दे दिया है. जिससे इलाज में किसी दवा की कमी न होने पाए.
दिल्ली में कितने ऑक्सीजन टैंक हैं
केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के सेकेंड बेव में सिलेंडर के अलावा स्पियर कैपिसिटी नहीं थी. लेकिन अब सरकार ने 6 हजार सिलेंडर्स चीन से आयात किए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार 15 ऑक्सीजन के टैंकर भी खरीद रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सेकेंड बेव में 442 मिट्रिक टन के ऑक्सीजन के टैंक बनाए गए थे. अभी 121 मिट्रिक टन के ऑक्सीजन टैंक तैयार किए जा रहे हैं. इनके अलावा दिल्ली में तीन रिफिलिंग प्लांट हैं. इससे 2900 सिलेंडर भरने की कैपासिटी हो गई है.
दिल्ली में टीकाकरण की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया कि 97 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज और 57 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.