दिवाली के बाद भारत के विभिन्न शहरों प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. आईक्यू एयर विजुअल ग्रीनपीस की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में 7 शहर भारत के हैं.  वहीं टॉप 5 में राजधानी दिल्ली भी शामिल है. दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली का AQI 436 के साथ गंभीर श्रेणी में था. वहीं 7 नवंबर को कानपुर का AQI 313 था. आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप AQI कैसे नाप सकते हैं.


एयर क्वॉलिटी चेक करने के लिए  https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ साइट पर क्लिक करें.  इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा. यहां अपने राज्य, शहर और स्टेशन का सेलेक्ट करें. इसके बाद जिस तारीख में एयर क्वालिटी चेक करना चाहते हैं. वह डेट डाल दें. इसके बाद आपके सामने एयर इंडेक्स खुलकर सामने आ जाएगा.


इन एप्स की मदद से भी चेक कर सकते हैं AQI



  • एयर विजुअल

  • प्लूम एयर रिपो

  • IQAir+

  • org

  • SAFAR India


 एयर इंडेक्स का मुल्यांकन


यदि  AQI 1 से 50 के अंदर आता है तो इसे अच्छा माना जाता है. अगर 51 से 100 के बीच AQI आता है तो वायु की शुद्धाता संतोषजनक है. 101 से 200 के बीच को मध्यम दूषित माना जाता है. इस स्थिति में  डॉक्टर मरीजों को घर से बाहर जाने से मना करते हैं. 201 से 300 के बीच AQI को कमजोर गुणवत्ता माना जाता है. यह स्थिति सभी के लिए नुकसानदायक है. 301 से 400 AQI को गंभीर स्थिति माना जाता है. यह स्वस्थ्य आदमी को बीमार बना सकता है. 401 से 500 के बीच AQI को बेहद गंभीर माना जाता है. इस दौरान सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.


गूगल की मदद से भी चेक कर सकते  हैं AQI


यदि आप AQI चेक करने के लिए लंबे प्रोसेस से बचना चाहते हैं तो आप गूगल पर एयर क्वॉलिटी और अपने शहर का नाम लिखकर देख चेक करते हैं.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत


Indore News: इंदौर में डॉक्टरों ने किया करिश्मा, एक दिन के बच्चे की सर्जरी कर दिया जीवनदान