Delhi News: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली के सीएम से पूछा है कि वह और उनके साथी कब तक झूठ बोलकर राजनीति करते रहेंगे. मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर होते हुए उन्हें इस तरह झूठ बोलना शोभा नहीं देता. बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीईईडब्ल्यू के इंडियन रेजिडेंशल एनर्जी के बिजली सर्वे के बारे में केजरीवाल के दावे को चुनौती दी है. 


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएक केजरीवाल द्वारा मंगलवार को ट्वीट में किए गए दावे को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली है. इन्हीं दोनों राज्यों में सबसे कम पॉवर कट है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने जिस सर्वे का हवाला दिया है, वह 2020 का है. रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा है सीएम केजरीवाल ने जनता को भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर झूठा दावा किया.पंजाब में 2020 में तो आम आदमी पार्टी की सरकार ही नहीं थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार मार्च 2022 में आई है जबकि यह सर्वे उससे दो साल पहले का है. 


तोड़ मरोड़कर पेश किया सीईईडब्ल्यू रिपोर्ट


दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सर्वे के साथ आपराधिक छेड़छाड़ भी की है. उन्होंने अपने सर्वे में पंजाब को दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर होने का दावा किया है. जबकि सच्चाई कुछ और ही है. हकीकत यह है कि सर्वे में दिल्ली पहले नंबर पर जरूर है लेकिन पंजाब का स्थान केरल, गुजरात और तमिलनाडु के बाद पांचवें नंबर पर है. दिल्ली भी शहरी इलाकों में पावर कट के मामले में केरल और गुजरात के बाद आती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में पावर कट न होने के कारण दिल्ली पहले नंबर पर है. जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस सर्वे को अपने पक्ष में दिखाने के लिए इसके साथ छेड़छाड़ की है.


झूठ बोलकर गलत दावा


बीजेपी नेता बिधूड़ी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री केवल दिल्ली की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर झूठ बोलकर एक गलत दावा पेश किया है.


यह भी पढें: Yamuna Campaign: आज से आई लव यमुना कैंपेन शुरू, गोपाल राय बोले- इस मुहिम के तहत... Delhi Yamuna Pollution: आई लव यू कैंपेन का म