Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों के दौरान टमाटर की कीमतों में भारी उछाल से यहां रहने वाले लोग परेशान हैं. टमाटर के भाव में चौंकाने वाली बढ़ोतरी से यह किचन से गायब होने के कगार पर पहुंच गया है. अचानक 40 रुपये किलो के भाव तक बिकने वाला यह खाद्य पदार्थ 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब तक बिकने लगा है. दिल्ली में काफी संख्या में लोगों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है. चिंता की बात यह है कि देश भर में मानसून की बारिश शुरू होने के कारण टमाटर ही नहीं, अन्य मौसमी सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है.
दिल्ली के आजादपुर थोक बाजार में बीते सप्ताह तक करीब 40 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव वे बिकने वाला बढ़िया टमाटर अब 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. टमाटर की कीमतों को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से सवाल पूछे जाने पर ओखल फल एवं सब्जी मंडी एसोसिएशन के महासवि हकीम रहमान ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. अगले 20 दिनों तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहने की उम्मीद है. अगले महीने जैसे ही टमाटर की नई फसल बाजार में आएगी, कीमतें कम हो जाएंगी.
टमाटर के भाव में उछाल क्यों?
फिलहाल, टमाटर की कीमतों में उछाल के पीछे प्री मानसून और मानसूनी बारिश को माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि बारिश की वजह से टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. दिल्ली लोकल में टमाटर बारिश की वजह से टमाटर के फसल बर्बाद हो गए हैं. यही वजह है कि बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में लगातार बढोतरी जारी है. इसकी कीमत अब 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो गया है.
दिल्ली में बीते सप्ताह ये था टमाटर का भाव
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. राजधानी के पॉश इलाकों और हाईराइज सोसाइटियों के आस-पास 120 रुपये किलो बिक रहे टमाटर के भाव से लोग परेशान है. टमाटर के रेट से लोगों का खानपान खतरे में पड़ गया है. काफी संख्या में लोग टमाटर खरीदने से बचने लगे हैं. बीते सप्ताह तक टमाटर की कीमतें बाजारों में होलसेल और रिटेल में 35 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास हुआ करती थी.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने लॉन्च किया 'DMRC ट्रेवल एप', इन सुविधाओं का उठाएं लाभ