Corona Cases in Delhi: देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,853 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां 47 नये मरीज मिले हैं. इस नंबर को अगर पिछले एक हफ्ते से तुलना करे तो चिंता बढ़ाने वाली है. इससे पहले शनिवार को 36 नए केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,118 हो गई है. कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. यह लगातार 16वां दिन है, जब यहां कोविड की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई. अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25,091 है.
इस बीच 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,14,662 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.11 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 365 है. यहां कोरोना रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 1 नवंबर को दिल्ली में कोरोना वायरस के सिर्फ 18 नए मरीज मिले थे जबकि 2 नवंबर को 34 मरीज मिले. इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में तेजी ही देखी जा रही है.
तारीख- नये मरीज
1 नवंबर- 18
2 नवंबर- 34
3 नवंबर- 41
4 नवंबर- 40
5 नवंबर- 32
6 नवंबर- 36
7 नवंबर- 47
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 43,337 टेस्ट हुए, जिनमें RTPCR- 35,154 और एंटीजन- 8183 टेस्ट शामिल हैं. फिलहाल कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 116 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. वहीं देश भर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 526 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12,432 लोग ठीक हुए है. देश में रिकवरी रेट 98.24 फीसद हो गई है.
यह भी पढ़ें-
खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स