Delhi Weather: क्या आप दिल्ली में रहते हैं? जानिए- कितने दिन बाद सुहानी सुबह और खुशनुमा शाम होगी नसीब
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. 19 जून तक हीटवेव का असर रहेगा. उसके बाद दिल्ली में मानसून दस्तक देने की संभावना है.
Delhi Weather News: मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए आज के लिए'ऑरेंज' और गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो 'अलर्ट' जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान ( आईएमडी) ने शुक्रवार को बादल छाए रहने और दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. ऐसा हुआ तो राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
आईएमडी ने शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में लू चलने तथा 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया है. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है
दिल्ली में 20 जून के बाद दिखेगा इसका असर
दिल्ली में 20 जून तक दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात से यूपी तक पहुंचने की संभावना है. उसका असर दिल्ली में दिखाई देगा. ऐसे में 20 से 25 जून के बीच गर्मी में कमी आएगी और बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. आईएमडी के अनुसार इस बार बारिश का मौसम लंबा चलने का अनुमान है. बारिश औसत 106 प्रतिशत से ज्यादा होने की संभावना है. मॉनसूनी बारिश जून के अंतिम सप्ताह से सितंबर 2024 तक जारी र हने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. 13 जून को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.आईएमडी बुलेटिन के अनुसार सापेक्ष आर्द्रता 15 प्रतिशत से 58 फीसदी के बीच रही.
आईएमडी ने बताया कि नजफगढ़ मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि दिल्ली के अन्य स्थानों में नरेला में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 46.4 डिग्री, रिज में 46.3 डिग्री और पालम में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में अतिक्रमण का मामला, हाई कोर्ट ने मस्जिद खाली करने के लिए दी एक महीने की मोहलत