UIADI News: अगर आप लखनऊ से दिल्ली शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में आपको दिल्ली में किसी बैंक में संबंधित किसी काम या तमाम अलग तरह के कामों में आधार की जरुरत पड़ती है. आधार में पूराना पता होने के कारण कठीनाई का सामना करना होता है. अब सरकार ने आधार से संबंधित नियमों में बदलाव कर दिया है, जिसके बाद अब नए नियम के अनुसार लोगों को पता बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 


ये हुआ बदलाव



  • नए जगह शिफ्ट होने पर अब हमें आधार कार्ड का पता हर बार बदलवाने की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है.

  • नए नियम के अनुसार केवल सेल्फ डेक्लेरेशन लेकर ही आप अपने जरुरी काम करा सकते हैं. यूआईएडीआई आपसे सेल्फ डेक्लेरेशन लेकर ही पता बदल देगा.

  • इसके लिए अभी तक रेंट अग्रीमेंट या अन्य किसी कागजात की जरुरत पड़ती थी. अब आपको पता बदलवाने के लिए किसी भी नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होगा.

  • वहां पर आप सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म देकर ही पता बदलवा सकते हैं.

  • इससे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन पता बदलने के लिए स्थानीय पता बताने वाले एक कागजात की जरुरत पड़ती थी. 


ये है प्रक्रिया


- अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर My Adhaar के विकल्प को चुनें
- दूसरे नंबर का विकल्प Udate Your Aadhaar में तीसरा विकल्प Update your address online चुनें.
- अब Proceed to Update Address का विकल्प चुनें.
- अब मांगी गई जानकारी देकर Login करें.
- अब Update Address via Address Proof का विकल्प चुनकर जानकारी भरें. वहीं Update Address via Secred Code रिश्तेदार या परिचित का पता के जरिए पता बदलने का भी एक विकल्प होगा. 
- आप Update Address via Address Proof के जरिए आधार का पता बदलने वाली सूची में सेल्फ डेक्लेरेशन फार्म जोड़ें.
- इसके बाद तमाम जानकारी मांगी जाएगी और आपका आधार का पता बदल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: कहीं गलत हाथों में तो नहीं लग गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह चेक करें इसकी History


Aaadhar Card: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को करना है लिंक, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो