Check Property Registration Online In Noida: अचल संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यूपी सरकार ने एक ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से प्रॉपर्टी (संपत्ति) खरीददार अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं और उस संपत्ति का ब्यौरा भी जान सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप संपत्ति का ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं....



  • www(dot)igrsup(dot)gov(dot)in पर जाएं.

  • यदि आप नए यूजर हैं तो आपको लॉग इन पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आपको आइडी, पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप अपने शहर, जिले, सब रजिस्ट्रार ऑफिस और पर्सनल मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें. इस पासवर्ड को भविष्य में इस्तेमाल के लिए  सेव कर लें.

  • इसके बाद आपको एक फॉर्म स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको दस्तावेजों की प्रकृति (प्रासंगिक डीड श्रेणी) का चयन करना होगा.

  • हिंदी और अंग्रेजी में लेखपत्र प्रस्तुतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • प्रासंगिक तहसील, क्षेत्र का प्रकार, क्षेत्र प्रकार की तहसील, वार्ड, संपत्ति का प्रकार, संपत्ति विवरण का चयन करें।

  • अब आपको संपत्ति के मूल्यांकन का विकल्प चुनना होगा जिसमें आपको आवासीय क्षेत्र और कुल क्षेत्रफल दर्ज करके भवन का प्रकार, संपत्ति का प्रकार, स्वतंत्र भवन का विवरण चुनना होगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर खुद ही स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस की गणना कर लेगा.

  • इसके बाद आपको बताना होगा कि आप क्रेता हैं या विक्रेता.

  • अब आपको आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे और दो गवाहों की जानकारी देनी होगी.

  • आगे बढ़ने से पहले आपने जो जानकारी  दी है उसकी ठीक से जांच कर लें.

  • यदि जानकारी ठीक है तो उसके बाद आपको 'आवेदन पत्र की स्थिति' टैब पर क्लिक करना होगा.

  • लेखपत्र बनाने के लिए अब आपको  'लेखपर बनाएं' टैब पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपका लेखपत्र तैयार हो जाएगा. अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जहां आपको दस्तावेजों के पेजों की संख्या  और  लेखपत्र प्रस्तुतकर्ता का नाम दर्ज करना होगा. 'SAVE' बटन  पर क्लिक कर इस पूरी जानकारी को सेव कर लें.

  • इसके बाद आपके पास शुल्क जमा करने की स्क्रीन खुलेगा, जहां आपको  स्टॉम्प  ड्यूटी और अन्य शुल्क जमा कराने होंगे.

  • इस पूरी प्रक्रिया को खत्म करने के बाद  आपको अंतिम सत्यापन के लिए सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस जाना होगा. आप सब-रजिस्ट्रार ऑफिस जाने के लिए अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


LPG Cylinder Price: 1अगस्त को कमर्शियल LPG के दाम हुए कम, जानिए दिल्ली से मुंबई और पटना तक कितना सस्ता हुआ आज सिलेंडर


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से मांगा सुविधा और सेवा पर फीडबैक, सर्वेक्षण में शामिल होने की ये है तारीख