How to Reduce AC Bill: दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) में इस बार गर्मी ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इस बीच गर्मी से बचने के लिए लोग एसी, पंखे और कूलर का सहारा ले रहे है. जहां एक ओर एसी लोगों को ठंडक तो दे रही है. इससे आना वाले बिजली का बिल भी किसी टेंशन से कम नहीं है. ऐसे में बीएसईएस (BSES) दिल्ली अपने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आई है. जिसके जरिए लोग अपने बिजली इस्तेमाल को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही वह बिजली के बिल में भी कटौती ला सकते हैं. यह कुछ आसान टिप्स है. जो बीएसईएस ने लोगों से साझा किए हैं. जिसके जरिए आसानी से बिजली का बिल 30 से 35 प्रतिशत कम किया जा सकता है.


घर में जरूर लगाए पौधे


बीएसईएस दिल्ली ने ट्वीट करके दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए कुछ आसान टिप्स बताए हैं. अपने घरों में दीवारों पर पौधे जरूर लगाएं घर में पौधे लगाने से तापमान कम रहता है. ऐसे में एसी की ठंडक ज्यादा महसूस होती है. इसलिए घर में पौधे लगाना बहुत जरूरी होता है.


ज्यादा कम न करें तापमान


गर्मी के मौसम में कई लोगों को घर को हिलस्टेशन बनाकर रखने का शौक होता है. लेकिन बीएसईएस के मुताबिक आपको अपने एसी के तापमान को 24 डिग्री सेल्सियस पर ही रखना चाहिए. इससे बिजली की खपत कम होती है. इतना ही नहीं एसी बनाने वाली कंपनियां भी एसी के तापमान को 24 डिग्री सेल्सियस पर ही रखने का सुझाव देती है. बीएसईएस के मुताबिक ऐसा करने से कम से कम 30% बिजली में कटौती आएगी. बिजली का बिल पहले से कम आएगा.


घरों के दरवाजे रखे बंद


अगर आप एसी चलाते हैं. तो घरों के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद रहे. अगर कहीं से भी खिड़कियां दरवाजे खुले रहते है तो ऐसे में आपके एसी का कूलिंग बर्बाद होगा और आप ज्यादा देर तक एसी चलाएंगे. लेकिन घर ठंडा नहीं होगा. इस वजह से बिल भी ज्यादा आएगा. घर के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद रहेगा तो एसी आसानी से घर को ठंडा कर देगा. इसलिए घरों की खिड़कियों और दरवाजों को पूरी तरह से बंद रखें. खिड़कियों पर पर्दे भी लगे हो. जिससे धूप घर में ना आए क्योंकि घर में धूप पड़ेगी तो एसी की कूलिंग कम हो जाएगी.


वक्त पर करें एसी की सफाई


वहीं जो लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें महीने में एक बार इसके फिल्टर की सफाई भी करनी चाहिए. एसी का फिल्टर साफ होगा तो यह ज्यादा कूलिंग करेगा और इसकी वजह से आपका घर जल्दी ठंडा हो जाएगा. इसका इस्तेमाल कम समय तक करेंगे और आपका बिल भी काम आएगा.


यह भी पढ़े-


Delhi Landfill Sites: दिल्ली में 'कूड़े के पहाड़ों' को लेकर महिला आयोग चिंतित, बच्चों-महिलाओं के लिए उठाया जरूरी कदम


Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अब ई-ऑटो की संख्या बढ़ेगी, परिवहन विभाग ने जारी किया एलओआई