Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से अब राहत मिलती नजर आ रही है. पिछले महीने जनवरी के शुरुआत में राजधानी में कोरोना बेकाबू हो गया था लेकिन 14 जनवरी के बाद मामले घटने शुरू हो गए. इसके बाद तो हर दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में तो दिल्ली में 2 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 6.20 फीसदी हो गया है. चलिए जानते हैं पिछले महीने कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिल्ली में कैसा रहा.


दिल्ली में 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े


राजधानी दिल्ली में नए साल यानी 1 जनवरी को 2796 मामले आए थे. 2 जनवरी को 3194 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 3 जनवरी को 4099 नए मामले आए, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335 मामले, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 मामले और 10 जनवरी को 19166 नए मामले दर्ज किए गए.


दिल्ली में 11 जनवरी से 20 जनवरी तक कोरोना के नए मामले


दिल्ली में 11 जनवरी को 21,259 नए मामले दर्ज किए गए थे. 12 जनवरी को 27561 नए मामले, 13 जनवरी  28867, 14 जनवरी 24,383, 15 जनवरी 20,718, 16 जनवरी  23529, 17 जनवरी 18,286, 18 जनवरी 11684, 19 जनवरी 13785, 20 जनवरी को 12306 नए मामले दर्ज किए गए.


दिल्ली में 21 जनवरी से 31 जनवरी तक कोरोना के मामले


दिल्ली में 21 जनवरी को 10756, 22 जनवरी 11486, 23 जनवरी 9197, 24 जनवरी 5760, 25 जनवरी 6028, 26 जनवरी 7498, 27 जनवरी 4291, 28 जनवरी 4044, 29 जनवरी 4483 नए मामले. 30 जनवरी 3764, 31 जनवरी 2779 नए मामले दर्ज किए गए हैं


दिल्ली में 14 जनवरी से कोरोना का ग्राफ घटा


दिल्ली में कोरोना के पिछले महीने के ये आंकड़े साफ बयां करते हैं कि 14 जनवरी के बाद मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की पीक जा चुकी है अब संक्रमण से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं दिल्ली में मामले घटने के बाद तमाम पाबंदियां हटा ली गई हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Riots: दिल्ली में साजिश के तहत करवाए गए थे दंगे, कोर्ट ने पुलिस के ‘साइलेंट प्लॉट’ एंगल पर कसा तंज


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश