Delhi Weather and Pollution: दिल्ली में इस हफ्ते मौसम में बदलाव होने की संभावना है. 29 नवंबर यानी आज हल्के बादल छाए रहेंगे, इस वजह से अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री रह सकता है. वहीं आज से अलगे चार दिनों तक दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस वजह से अधिकतम तापमान के 25 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. यानी इस हफ्ते भी दिल्लीवासियों को हाड कंपा देने वाली ठंड का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं हवा की बात करें तो आज से 30नवंबर यानी कल इसमें सुधार होगा ये 6 से 14 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी.लेकिन 1 दिसंबर से हवा की रफ्तार में फिर गिरावट आएगी.
आज पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद
बता दें कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि यह मंगलवार को 10 डिग्री से नीचे गिर सकता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बुधवार तक न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में अगले कुछ दिन तक छाया रहेगा हल्का कोहरा
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा है कि “रविवार को तड़के 500 से 1000 मीटर की दृश्यता सीमा के साथ हल्का कोहरा छाया हुआ था. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्का कोहरा जारी रहेगा.'
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से भी अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिल्ली में ओवरऑल वायु गुणवत्ता अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने कहा है कि 29 और 30 नवंबर को स्थानीय सतही हवाओं के मामूली बढ़ने की संभावना है, जो प्रदूषकों के फैलाव को बढ़ाएंगी.
1 दिसंबर से हवा की गति में कमी आएगी
सफर ने कहा है कि1 दिसंबर से हवा की गति और तापमान में कमी आने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट आ सकती है. कम मिश्रण परत की ऊंचाई प्रदूषकों के कुशल फैलाव को रोक रही है. दिल्ली के PM2.5 में पराली जलाने से संबंधित प्रदूषकों की हिस्सेदारी 3% है. ”
ये भी पढ़ें