Delhi Weather Update: दिल्ली में आज छाया रहेगा कोहरा, कल से चलेंगी बर्फीली हवाएं, जानें मौसम का हाल
Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा. वहीं कल से दिल्ली में बर्फीली हवाएं चलने का पूर्वानुमान है जिससे ठंड बढ़ जाएगी.
Delhi Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से कई दिनों से पहाड़ों में बर्फबारी हो रही थी और मैदानी इलाकों में तेज हवा चल रही थी लेकिन अब ये विक्षोभ आगे बढ़ गया है. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा लेकिन इसी के साथ दिल्ली में अब कंपा देने वाली ठंड शुरू हो जाएगी.आज सुबह राजधानी कोहरे से ढकी हुई नजर आई. आज आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने का अनुमान हैं.वहीं दिल्ली में आज दिन में हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और रात का 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
कल से बढ़ जाएगी ठंड
8 दिसंबर यानी कल से ठंड के बढ़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसंबर से दिल्ली में शीत लहर चलनी शुरू हो जाएगी. इस वजह से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी. 9 दिसंबर को फिर बादल छाए रहने की उम्मीद है लेकिन 10 दिसंबर से मौसम दिल्ली-एनसीआर में पूरी तरह बदल जाएगा. उत्तरी दिशा से आने वाली हवाएं दिल्ली में ठंड बढ़ायेगी जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिल्ली में प्रदूषण अभी खराब श्रेणी में दर्ज
वहीं दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो ये अब भी एक्यूआई खराब क्वालिटी में बना हुआ है. राजधानी में प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें