Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दोपहर को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके पड़ोस में एक कम दबाव का क्षेत्र चिह्नित हुआ है जिसके प्रभाव से  अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.


अगले कुछ दिनों तक 30 डिग्री तापमान रहने का अनुमान


 दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, केंद्र ने कहा कि आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. केंद्र ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है.


अगस्त के बाद धीमी हुई मॉनसून की रफ्तार


बता दें कि अगस्त में दिल्ली में अच्छी खासी बारिश हुई थी लेकिन सितंबर में  दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून की गति धीमी हुई है, जिसकी वजह से सितंबर में दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है.


सितंबर में सामान्य से 78 प्रतिशत कम बारिश दर्ज


सितंबर में दिल्ली में अब तक मात्र 18.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जो कि सामान्य 84.3 मिमी के मुकाबले 78 प्रतिशत कम है. बात यदि अगस्त की करें तो पिछले महीने दिल्ली में 41.6 मिमी बारिश दर्ज हुई थी जोकि बीते 14 वर्षों में सबसे कम थी. 


सितंबर में  उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में होगी बारिश


कुल मिलाकर, सफदरजंग वेधशाला ने 1 जून से सामान्य रूप से 601.2 मिमी के मुकाबले 370.6 मिमी वर्षा दर्ज की है, जो कि सामान्य से 38 प्रतिशत कम है. मौसम ब्यूरो ने सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश की भविष्यवाणी की है.


यह भी पढ़ें:


अरविंद केजरीवाल का आरोप- BJP ने पंजाब में 10 MLAs को खरीदने की कोशिश की, 25-25 करोड़ का दिया ऑफर


Delhi News: सहयोग केयर ने जिला प्रशासन के साथ की छापेमारी, 27 बच्चों को बाल मजदूरी से कराया गया मुक्त