Delhi Apple Store: दिल्ली में एप्पल स्टोर के उद्घाटन से पहले उमड़ी भारी भीड़, CEO टिम कुक करेंगे ग्राहकों का स्वागत
Apple Saket Store: एप्पल भारत में अपना दूसरा स्टोर आज दिल्ली में साकेत सिटी वॉक मॉल में खोलने जा रही है. इसका उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक करेंगे जिसको लेकर स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी.
Apple Store In Delhi: मुंबई के बीकेसी के बाद एप्पल भारत में अपना दूसरा स्टोर 20 अप्रैल 2023 गुरुवार को राजधानी में साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोलने जा रहा है. वहीं उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी. खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर के लोग एप्पल प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और यह बदलते हिंदुस्तान की तस्वीर भी है. जहां 3 दिन के अंदर देश के 2 बड़े महानगरों में दुनिया की सबसे नामचीन कंपनी एप्पल के स्टोर खुल रहे हैं. इसके अलावा एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक भी भारत दौरे पर हैं, जिन्होंने मुंबई स्थित एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
राजधानी दिल्ली के साकेत में यह स्टोर खोला जाएगा और आज सुबह 10:00 बजे से लोगों के लिए यह एप्पल स्टोर आकर्षक प्रोडक्ट के साथ खोल दिया जाएगा. आज सुबह 10:00 बजे से दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली और एनसीआर में देश दुनिया के लोग यहां अपने व्यवसाय और कामकाज के लिए आते हैं और इस एप्पल स्टोर को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज भी देखा जा रहा है. ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए यहां पर लेटेस्ट आईफोन, आईपैड, एयरपॉड, एपल वॉच, मैक और एप्पल टीवी जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे. यहां लगाए गए QR-code की मदद से उन्हें स्कैन कर स्टोर के हर अपडेट और प्रोडक्ट के बारे में विधिवत जानकारी ग्राहकों को मिल सकेगी.
#WATCH दिल्ली: एप्पल के CEO टिम कुक आज साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर होगा। उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी। pic.twitter.com/45XJtp663s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
इतने समय तक खुला रहेगा स्टोर
इसके अलावा दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर पे डिवाइस के रिपेयरिंग और सर्विस का भी काम करवाया जा सकेगा.दिल्ली के साकेत स्थित यह एप्पल स्टोर सुबह 10:00 से रात के 11:00 बजे तक खुला रहेगा. इस स्टोर में 70 से ज्यादा स्टाफ होंगे जो देश के अलग-अलग राज्यों कर्मचारी के रूप में ग्राहकों की मदद करेंगे. इसके अलावा भारत की अन्य भाषाओं में कस्टमर की सुविधा अनुसार प्रोडक्ट की खरीदारी से लेकर अन्य आवश्यकताओं में उनकी मदद की जाएगी. हिंदुस्तान के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, जब दुनिया की नामचीन बड़ी कंपनियां देश की तरफ रुख कर रही हैं.